भिलाई, रिसाली,दुर्ग हाइवा, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने रिसाली निगम यातायात विभाग को पत्र लिखेगा दुर्घटनाओं और क्ष...
भिलाई, रिसाली,दुर्ग
हाइवा, ट्रक और ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने रिसाली निगम यातायात विभाग को पत्र लिखेगा दुर्घटनाओं और क्षमता से अधिक वाहन चलने की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में है। इस समस्या को परिषद के सदस्यों ने गंभीर माना । महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि यातायात विभाग की मदद से भारी वाहनों के लिए समय निर्धारित किया जाए ।
महापौर परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि बी.एस.पी. और अन्य भारी वाहन बेधड़क रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रही है। दुर्घटना की आशंकाओं को देखते हुए यातायात विभाग भारी वाहनों की आवाजाही के लिए समय का निर्धारण करे। परिषद के सदस्यों का कहना है कि बी एस पी और निजी भारी वाहन निगम की सड़को पर 24 घंटे दौड़ती रहती हैं पाश कॉलोनी से लेकर श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र मे अनियंत्रित गति से दौड़ती है। महापौर परिषद की बैठक में परिषद के सदस्य सनीर साहू, संजू नेताम, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, डॉ. सीमा साहू, ममता यादव उपस्थित थे।
डिजिटल नेम प्लेट लगाने प्रस्ताव
रिसाली निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर और दुकान में डिजिटल नेम प्लेट लगाने प्रस्ताव तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। परिषद के सदस्य जहीर अब्बास ने कहा कि इससे एकरूपता रहेगी। नेम प्लेट से मूल जानकारी मिनटों में मिल जाएगी। दरअसल नेम प्लेट में क्यू आर कोड होगा। जिसे स्कैन करने से टैक्स संबंधी जानकारी के साथ पार्षद और वार्ड का डिटेल आ जाएगा। इसे तैयार करने प्रत्येक में लगभग 80 से 100 रूपए का खर्च आएगा।
536 को मिलेगा पेंशन
महापौर परिषद के सदस्यों ने ऐसे 536 आवेदनों पर मुहर लगाया है। दरअसल यह आवेदन पेंशन के है। हितग्राहियो ने आवेदन प्रस्तुत कर पेंशन की मांग की है। इन आवेदनों में केन्द्रीय पेंशन योजना के 426 और राज्य पेंशन के 110 है।
भिलाई, रिसाली