कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) में जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स की मदर्स आने वाली हैं. सभी माताओं के शो का ये एपिस...
कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) में जल्द ही सभी कंटेस्टेंट्स की मदर्स आने वाली हैं. सभी माताओं के शो का ये एपिसोड काफी भावुक होने वाले हैं, हाल ही में अब शो का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपनी मुंहबोली मां को देखकर इमोशनल होते और एक पुराना किस्सा सुनाते नजर आने वाले हैं.

कृष्णा ने 2 साल की उम्र में मां को खोया
शो में खुलासा करते हुे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने बताया कि ‘जब मैं दो साल का था, मेरी मां का निधन हो गया था. गीता आंटी ने मेरी मां को वादा किया था, तुम्हारे बच्चों को मैं बड़ा करूंगी. जब आरती की अभी शादी हुई थी, तब उन्होंने कहा कि मैंने अपना वादा किया.’ ये बातें बोलते हुए कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के आंखों से आंसू भी निकल गए थे.
गीता आंटी को बताया दोस्ती की मिसाल
वीडियो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपनी मुंहबोली मां गीता को साइड से गले लगाया और कहा कि ‘दोस्ती की असली मिसाल.’ कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की ये बात सुनकर ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स अली गोनी, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक भी इमोशनल हो गए थे. बता दें कि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) कई रियलटी शो और कॉमेडी शो में नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘बोल बच्चन’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस समय वो कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs 2) में नजर आ रहे हैं.