कवर्धा,असल बात कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कवर्धा में जिला सर्व सेन नई समाज भवन का विधिवत लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज कवर्धा में जिला सर्व सेन नई समाज भवन का विधिवत लोकार्पण किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भवन परिसर में पहुँचकर फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया और समाज के वरिष्ठजनों एवं आम नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में सर्व सेन समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सामाजिक भवन समाज की एकता, संस्कृति और सामूहिक चेतना का प्रतीक होता है। यह भवन समाज को संगठित करने, युवाओं को मार्गदर्शन देने और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाजों की उन्नति और समरसता को प्राथमिकता दे रही है। सर्व सेन समाज का योगदान राज्य के विकास में महत्वपूर्ण रहा है, और यह भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा का स्वागत करते हुए उनके द्वारा समाज हित में किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मुकेश सेन सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज