असल बात न्यूज नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपिय...
असल बात न्यूज
नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से गांजा बिकी करने वाले 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपियों के कब्जे से गांजा एवं गांजा बिकी की रकम बरामद
आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
दुर्ग। सूचना प्राप्त हुयी कि नवकार परिसर पुलगांव नाला के पास शिवमंदिर दुर्ग में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा की बिकी कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम व्दारा मौके पर घेराबंदी कर गांजा बिकी करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उनका नाम राजकुमार यादव एवं लोमन सिंह नावेलकर है। आरोपियों के कब्जे से विधिवत् 38 नग छोटे-छोटे प्लास्टिक पाउच में 420 ग्राम गांजा कीमती 2000/- रूपये एवं गांजा बिकी की नगदी रकम 46480/- रूपये, कुल 48480/- रूपये बरामद किया गया है।
आरोपियों को थाना दुर्ग में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. योगेश चन्द्राकर, आर. सुरेश जायसवाल, संजीव सोनी थाना दुर्ग, सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. प्रदीप सिंह, आरक्षक तिलेश्वर राठौर, खुर्रम बख्स, नरेन्द्र कुमार, कोमल कुमार, बाल मुकुन्द, जी. रवि, फारूख खान एवं सनत भारती एसीसीयू की भूमिका उल्लेखनीय रही ।