दुर्ग. असल बात न्यूज़. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले में दसवीं में टॉप टेन में स्थान बनाने में सफलता हासिल करने ...
दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले में दसवीं में टॉप टेन में स्थान बनाने में सफलता हासिल करने बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा में दुर्ग जिले में पांच बच्चों ने 95% से अधिक अंक लेकर दसवीं कक्षा में टॉप टेन में स्थान हासिल किया है.
सांसद विजय बघेल ने मेधावी बच्चों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे लिए है गर्व की बात है कि इस टॉप 10 में पहले के तीन स्थानों पर हमारी बच्चियों ने स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की है.इससे पता चलता है कि प्रदेश में बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओ के आशातीत परिणाम सामने आ रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुई योजनाओं का लाभ सभी जगह पहुंच रहा है.उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत आत्मविश्वास और धैर्य के फलस्वरुप ही अच्छे अंक आ आते हैं और विश्वास व्यक्त किया कि इन बच्चों की ऐसी मेहनत लगातार जारी रहेगी और ये सभी आगे भी अच्छे अंक से उत्तीर्ण होते रहेंगे.उन्होंने इन ए मेधावी बच्चों की सफलता के लिए उनके अभिभावकों और गुरुजनों को भी धन्यवाद दिया है.दुर्ग जिला के शिक्षा विभाग के लोगों को भी धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता के उत्तरोत्तर सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी रहना चाहिए. उन्होंने मेधावी छात्रों के साथ सभी विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे की परीक्षाओ में अच्छा नंबर लाने का आव्हान किया है.
उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा अभी घोषित बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम में दुर्ग जिले में दसवीं की कक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर की कुमारी पल्लवी देवांगन ने 98.35 प्रतिशत अंक लेकर टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रिसाली की छात्रा कुमारी रिहा देवांगन ने 98.17 प्रतिशत,शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पाहँदा की छात्रा कुमारी नूतन वर्मा ने 97.83 प्रतिशत, शासकीय आवासीय प्रयास विद्यालय दुर्ग के छात्र बिट्टू कुशवाहा ने 97.83 प्रतिशत और जिले के सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 4 भिलाई के छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने 97.67% अंक लेकर टॉप 10 में स्थान बनाया है.