कवर्धा,असल बात कवर्धा, एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 1 अप्रैल 2019 के पूर्व सभी वाहन जैसे म...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 1 अप्रैल 2019 के पूर्व सभी वाहन जैसे मोटरसाइकिल, कार, ऑटो, टैक्सी, हल्का माध्यम भारी मालयान, बस , स्कूल बस आदि वाहनों पर एचएसआरपी नया नंबर प्लेट लगाया जाना है। जिसके लिए एचएसआरपी नंबरप्लेट के ऑनलाइन आवेदन के लिए 9 और 10 मई को समय 10 बजे से 5 बजे तक जिला परिवहन कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी श्री एमएल साहू ने बताया कि 9 और 10 मई को जिनका आवेदन किया जाएगा उनका नंबर प्लेट 12 और 13 मई को इसी कार्यालय में वाहनों पर नंबर प्लेट भी लगाया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए वाहन का आरसी और आधार की प्रति तथा मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। साथ ही आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क 2 पहिया वाहन के लिए 366 रूपए, 3 पहिया वाहन के लिए 427 रूपए, 4 पहिया वाहन के लिए 656 रूपए, तथा भारी यान के लिए 706 रूपए देना होगा तथा सीएससी/पीएसके फॉर्म भरने का शुल्क अलग से देय होगा।
असल बात,न्यूज