Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मई दिवस पर हेलमेट बैंक और नि:शुल्क बस सेवा का विधायक रिकेश करेंगे शुभारंभ, कहा - "दोनों सेवाएं सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ता एक और कदम हैं"

भिलाई,असल बात भिलाई नगर, मई। आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा में हेलमेट बैंक और दिव्यांग, वरिष्ठजन नि: शुल्क बस सेवा का श...

Also Read

भिलाई,असल बात


भिलाई नगर, मई। आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा में हेलमेट बैंक और दिव्यांग, वरिष्ठजन नि: शुल्क बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। 

दिव्य रथ बस सेवा का आज सुपेला घड़ी चौक पर सुबह साढ़े 10 बजे विधायक रिकेश सेन हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जबकि हेलमेट बैंक का शाम 5 बजे जीरो रोड, दिगंबर जैन मंदिर के सामने ज्ञान गंगा से शुभारंभ होगा।

आपको बता दें कि हेलमेट न लगाने की वजह से देश भर में दुपहिया सवार लाखों लोग सड़क दुर्घटना में काल का ग्रास बन जाते हैं। सड़क यातायात नियमों के अनुसार दुपहिया वाहन के लिए हेलमेट तथा चार पहिया वाहन के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया गया है फिर भी अनेक लोग इन नियमों का पालन नहीं करते। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि लोग 8 से 10 हजार का मोबाइल तक लेकर चलते हैं लेकिन दुर्घटना में जान की रक्षा करने वाला हेलमेट नहीं खरीदते। अनेक लोगों के पास हेलमेट खरीदने रूपये भी नहीं होते, इसे ध्यान रखते हुए उन्होंने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए जनसहयोग से हेलमेट बैंक की प्लानिंग की है जिसका आज से शुभारंभ होगा।


मिली जानकारी के अनुसार हेलमेट लेने के लिए वैशाली नगर विधानसभा रहवासी को आधार कार्ड कापी, वाहन के आरसी की कापी, ड्रायविंग लायसेंस की कापी, एक पासपोर्ट फोटो लेकर स्वयं हेलमेट बैंक आना होगा। यहां उनका पंजीयन कर मात्र 1 रूपये प्रतिदिन किराया पर हेलमेट दिया जाएगा। 


विधायक रिकेश सेन ने बताया कि आज ही मई दिवस के अवसर पर सुबह साढ़े 10 बजे से सुपेला चौक पर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा कॉम्पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी), राजनांदगांव के माध्यम से संचालित होगी। 

इस सेवा के अंतर्गत, प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और गुरुवार को नि:शुल्क बस दुर्ग-भिलाई से सीआरसी राजनांदगांव तक चलेगी। जिससे हमारे दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा, पुनर्वास, परामर्श और अन्य आवश्यक सेवाओं का सहज रूप से लाभ उठा सकें।

श्री सेन ने कहा कि यह केवल एक बस या हेलमेट बैंक सेवा नहीं बल्कि एक सम्मानजनक जीवन की ओर बढ़ता एक और कदम है। दोनों ही सेवा यह सुनिश्चित करती है कि हमारे वे साथी जिनके पास सीमित संसाधन हैं, वे भी अब बिना किसी बाधा के आवश्यक स्वास्थ्य और सहायता सेवाओं तक पहुँच सकें और अपने अनमोल जीवन की रक्षा में सदैव तत्पर रहें। हमारे बुजुर्ग, जिन्होंने जीवन भर समाज की सेवा की, और हमारे दिव्यांगजन, जो हमें रोज़ अपनी हिम्मत और आत्मबल से प्रेरित करते हैं। उनके लिए निःशुल्क बस सेवा एक परमार्थ का कदम है।

असल बात,न्यूज