टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को लेक...
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के कपल नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) को लेकर खबरें आ रही थीं कि उनकी शादी में दरार आ गई है. उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं. वहीं, अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने अपनी बात सामने रखी है.
ऐश्वर्या शर्मा ने बताई अपने रिश्ते की सच्चाई
बता दें कि नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) की शादीशुदा जिंदगी को लेकर चल रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि दोनों के बीच तनाव चल रहा है और नील भट्ट (Neil Bhatt) से अलग होकर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “मैं और नील साथ में सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करते, इसका मतलब ये नहीं कि हमारे रिश्ते में दरार आ गई है. हम वैसे भी एक-दूसरे के साथ काम करना पसंद नहीं करते. हमारी प्रोफेशनल राहें अलग हैं, लेकिन हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देते आए हैं.”
एक्ट्रेस ने खरीदा किराए का घर
नील भट्ट (Neil Bhatt) से अलग रहने की बातों पर ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने कहा कि मैंने मलाड में किराए का घर खरीदा है. उन्होंने कहा, “दूसरे कपल्स की तरह हमारे बीच भी कभी-कभी लड़ाई होती है. लेकिन ये कहना कि हम अलग हो गए हैं, पूरी तरह गलत है. मैंने जो घर किराए पर लिया है, वो काम के लिए है, क्योंकि परिवार के बीच बैठकर काम करना मुश्किल होता है.” बता दें कि साल 2021 में ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और नील भट्ट (Neil Bhatt) ने धूम-धाम के साथ शादी किया था. जिसके बाद इस कपल ने टीवी के पॉपुलर रिएलीटी शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में भी साथ में हिस्सा लिया था.