Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भीषण गर्मी में भी थमा नहीं जनसेवा का जज्बा, 43 डिग्री में भी पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में जारी है जन सम्पर्क दौरा

दुर्ग,असल बात दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ रही है, तापमान 43 डिग्री के पार है। लेकिन पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जनसेवा में लगे हुए ...

Also Read

दुर्ग,असल बात





दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ रही है, तापमान 43 डिग्री के पार है। लेकिन पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जनसेवा में लगे हुए हैं। अपनी सादगी और सरलता के लिए पहचाने जाने वाले दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भीषण गर्मी में भी अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम  मोहलई, कोटनी, बेलोदी, मालुद, नगपुरा, बोरई, दमोदा, खुर्शीडीह, खुरशुल एवं गनियारी में जन सम्पर्क दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके कार्यकाल में स्वीकृत किए गए विकास कार्यों की यथास्थिति की जानकारी ले रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस के संघठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने नये लोगों को जोड़ना महिलाओं एवं युवाओं को जोड़ने का काम करें।

इस दौरान विधानसभा वासियों द्वारा लगातार अलग अलग समस्यायें जैसे पीने का पानी नियमति नहीं मिलना, मनरेगा कार्य बंद होना, पुलिस थाना में कार्यवाही नहीं होना, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, पानी टंकी जर्ज़र, किसानों को खाद नहीं मिलना,महिला समूहों को  काम नहीं मिलना,अवैध शारब गांव गांव में बिकना, युवाओं को रोजगार नहीं मिलाना, बिजली कटौती जैसे कई मूल भूत सुविधाओं की भारी कमी से उन्हें अवगत कराया है, जिसे सुनकर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इनके निराकरण हेतु विभाग के अधिकारियों को बात करने का आश्वासन दिया है.


इस अवसर पर अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड नंद कुमार सेन,पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ रिवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी, जनपद सदस्य राजेन्द्र ठाकुर,जनपद सदस्य मिलनतीन ठाकुर,भारत निषाद, कृष्णा देवांगन, सरपंच कोटनी राम सिँह निषाद, पूर्व अध्यक्ष सरपंच संघ मुकुंद पारकररोहित साहू,गैलेन्द्र साहू, भगवानी,पारकर,ताम्रध्वज सिन्हा, रविंद्र सिन्हा,रोहित साहू,कैलाश सिन्हा, मिथलेश,सरपंच दमोदा गायत्री साहू, दुष्यन्त देशमुख,बोरई पंच इंद्राणी यादव,संगीता ठाकुर,नम्मू सिन्हा,गोपाल साहू, खुर्सीडीह सरपंच गायत्री साहू,गणपत जांगड़े,धनुष साहू,उपसरपंच मिथलेश देशमुख, रोहित साहू सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

असल बात,न्यूज