0 छियालिस साल तक लगातार सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी, आज दम तोड़ने के कगार पर पाटन दुर्ग. असल बात न्यूज़.. पाटन में भाजपा के कार...
0 छियालिस साल तक लगातार सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी, आज दम तोड़ने के कगार पर
पाटन दुर्ग.
असल बात न्यूज़..
पाटन में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के साथ नई ताकत और एकजूटता दिखाई है. सम्मेलन में सांसद विजय बघेल के साथ पूरे जिले भर से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए,जिन्होंने पिछली सरकार के तमाम दोषों को गिनाते हुए कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया.सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है जो कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के युग में जी रहे हैं और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उनके संकल्प से ऐसे तमाम क्रांतिकारी परिवर्तन,जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे,उसे हमें देखने का सौभाग्य मिल रहा है. इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण और वक़्फ़ संशोधन विधेयक का विशेष तौर पर उल्लेख किया.
वैसे तो यह भाजपा का विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन था लेकिन पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की भी इसमें काफी दिलचस्पी नजर आई और बड़ी संख्या में जागरूक कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हुए थे. भाजपा की 46 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया.
सम्मेलन में जिला भाजपा दुर्ग के अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दिलीप साहू ने भी अपने विचार रखें तथा पार्टी किस तरह से तमाम विपत्तियों को चीरते हुए आगे बढ़ती गई,इसका उल्लेख किया. सम्मेलन में संजय बघेल,दीपक चौपड़ा,दिलीप साहू,योगेश निक्की भाले,राजा पाठक,दयानंद सोनकर,श्रीमती मीना वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटन कीर्ति नायक,दिनेश देवांगन,राकेश पाण्डेय,लालेश्वर साहू,लोकमणी चंद्राकर,खेमलाल साहू,पोषण वर्मा, रानी बंछोर,कमलेश चंद्राकर,कमलेश साहू,धर्मेंद्र सिन्हा,प्रणव शर्मा,शुभम शर्मा,कमलेश वर्मा,खेमलाल देशलहरा,अखिलेश मिश्रा,राजू निषाद ज्योति प्रकाश,चंद्रिका साहू,श्रीमती निशा सोनी,टिकेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आज देश में राजनीतिक दलों के रूप में सबसे अधिक हमारी पार्टी भाजपा के सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य,और नगर निगम अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, तथा पंच -सरपंच है. देश में हर जगह बीजेपी के ही प्रतिनिधियों को जनता ने निर्वाचित किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 46 साल तक लगातार सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी आज दम तोड़ने के कगार पर पहुंच गई है.और यह सब सिर्फ हमारी पार्टी की कार्यकर्ताओं के संकल्प के दम पर संभव हुआ है. आज हमारे कार्यकर्ता गली-गली में जाकर गर्व के साथ अपने काम गिना सकते हैं कि हमारी पार्टी ने यह काम किया है, वह काम किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में पाटन विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की निष्ठा कर्मठता और समर्पण भावना से पार्टी लगातार मजबूत होती जाएगी.