Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुपेला संडे बाजार सड़क के ऊपर व्यापार करने वालों पर निगम ने फिर की कार्रवाई

असल बात न्यूज  सुपेला संडे बाजार सड़क के ऊपर व्यापार करने वालों पर निगम ने फिर की कार्रवाई भिलाई, सुबह 7 बजे नगर निगम भिलाई का का अमला सुपेल...

Also Read

असल बात न्यूज 

सुपेला संडे बाजार सड़क के ऊपर व्यापार करने वालों पर निगम ने फिर की कार्रवाई


भिलाई, सुबह 7 बजे नगर निगम भिलाई का का अमला सुपेला संडे बाजार में सड़क के ऊपर बैठकर के व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की। एक दिन पहले ही सभी को चेता दिया गया था, कि कोई भी सड़क के ऊपर बैठकर सामानों का बिक्री नहीं करेगा। फिर भी फुटकर व्यापारी  पसारा लगाने वाले, फेरी वाले,  कपड़ा बेचने, फल बेचने, जूता चप्पल, सामान बेचने वाले सभी ने  सड़क के ऊपर  फैला करके बिक्री कर रहे थे। नगर निगम की वहां पहुंची कुछ लोग भाग गए। जो पकड़ में आए उनसे 5600 का चालान काटा गया। उन्हें समझाइस दी गई की सभी लोग अपने हद में रहे। जितना उनको मार्किंग करके दिया गया है उतने में ही व्यापार करें ।नगर निगम भिलाई लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए जन जन प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। वहां की हालत ऐसी हो जाती है कि अगर दिन में एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड लेकर के जाना पड़ जाए तो  नहीं गुजार सकता है। प्रमुख रूप से व्यापारियों पर कार्रवाई की गई मोनू आहता सेंटर, सीताराम आहता सेंटर, जानकी साहू किराना स्टोर, नमाज कपड़ा, साजिद भाई गारमेंट, किस फल ठेला, अब्दुल, दुर्गा फल ठेला, सरस्वती दोसा सेंटर,  मामा भांजा,  सूर्यास्त दोसा सेंटर, देवराज नाश्ता होटल, सुमित कुमार, फल सेंटर, सोनू चौहान फल सेंटर, से सिंगल  युज प्लास्टिक प्लास्टिक का उपयोग करना एवं सड़क बाधाशूल  ले करके रसीद दिया गया। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह, तोड़फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी, गवकरण कुर्रे, संजय गायकवाड, राजेंद्र सिंह, दिनेश, पिंटू, दीपक सम्मिलित हुए।