असल बात न्यूज धारदार दाब (नारियल काटने वाला) दिखाकर मारपीट कर फरार होने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में पुरानी रंजिश को लेकर किया था मारपीट, द...
असल बात न्यूज
धारदार दाब (नारियल काटने वाला) दिखाकर मारपीट कर फरार होने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
पुरानी रंजिश को लेकर किया था मारपीट, दी गयी थी जान से मारने की धमकी
दुर्ग। लगभग 17.00 बजे प्रार्थी राजेश साहू के निवास के पास आकर आदित्य सिंग उर्फ टिड्डी प्रार्थी के भाई कन्हैया लाल साहू की पुत्री के उसे सजा होने की पुरानी बात को लेकर राजेश साहू के साथ गाली-गलौज किया गया, मना करने पर, आदित्य सिंग जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी से मारपीट कर अपने हाथ में रखे लोहे का धारदार हथियार लहरा कर धमकाया। उक्त घटना की जानकारी प्रार्थी व्दारा घर में बताने पर इसके छोटे भाई कन्हैया लाल साहू ने भी बताया कि आदित्य सिंग उसे और प्रार्थी के पुत्र मोहनलाल साहू के साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में आरोपी आदित्य सिंग उर्फ टिड्डी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना घटित कर आरोपी आदित्य सिंग फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना वैशाली नगर की टीम लगातार पतासाजी कर रही थी। आदित्य सिंग के निवास में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम उसके निवास पहुंचकर हिरासत में लिया गया, पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक स्टील का धारदार दाब (नारियल काटने वाला) विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर की पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।