असल बात न्यूज मारपीट बलवा के 5 आरोपी एवं 2 विधि से संघर्षरत बालक पुलिस की गिरफ्त में शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर डण्डा, राड से मारपीट...
असल बात न्यूज
मारपीट बलवा के 5 आरोपी एवं 2 विधि से संघर्षरत बालक पुलिस की गिरफ्त में
शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर डण्डा, राड से मारपीट कर पहुंचाया गया चोट
आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालकों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
दुर्ग। प्रार्थी नीरज कुमार सिंह, निवासी हरिनगर कातुलबोर्ड, मोहन नगर व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि रात्रि लगभग 08.00 बजे वो अपने घर के पास गली में टहल रहा था। उसी समय आरोपी प्रशांत साहू अपने अन्य साथी जयदीप साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयुष पाण्डेय एवं विधि से संघर्षरत बालकों के साथ डण्डा एवं राड लेकर आये और रामनवमीं के समय विवाद की बात को लेकर प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसों की मांग किए, प्रार्थी व्दारा पैसा नहीं है कहने पर सभी प्रार्थी के साथ हाथ, डण्डा एवं राड से मारपीट किए और भाग गए। मारपीट से प्रार्थी के शरीर में चोटें आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण के आरोपियों की पतासाजी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, थाना प्रभारी मोहन नगर, प्र. आर. दिनेश सोनी एवं अन्य कर्मियों की भूमिका उल्लेखनीय रही ।