पाटन दुर्ग. असल बात न्यूज़. सांसद विजय बघेल ने पाटन विधानसभा के ग्राम घुघवा में आज जनसमस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन किया.उन्होंने इस केंद्र...
पाटन दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
सांसद विजय बघेल ने पाटन विधानसभा के ग्राम घुघवा में आज जनसमस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन किया.उन्होंने इस केंद्र का उद्घाटन किया तो वैसे ही इस गांव के ग्रामीणों की तरफ से यहां सामने के भिलाई तीन जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की स्पीड को रोकने के लिए ब्रेकर लगाने की वहां मांग आ गई.सांसद श्री बघेल ने इस समस्या के निराकरण के लिए बातचीत करने का आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय के सांसद विजय बघेल ने घुघवा में जनपद पंचायत सदस्य प्रणव शर्मा के जनसमस्या निवारण केंद्र का आज हनुमान जयंती के दिन फीता काटकर पूजा कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हर समस्याओं का निराकरण हो पाना तो संभव नहीं होता.कुछ समस्याएं ऐसी होती है कि जिनमे तकनीकी विसंगतियां होती है और उनका निराकरण मुश्किल होता है.लेकिन प्रत्येक जनप्रतिनिधि, आम लोगों की समस्याओ को दूर करने का प्रयास करते हैं.लोगों के हित की सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाती है.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की प्रकार की समस्याए होती है जिनको दूर करने के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास होते हैं.कई समस्याएं पंचायत पंचायत स्तर पर निराकृत नहीं हो पाती तो जनपद और जिला पंचायत स्तर पर उनका निराकरण किया जाता है और वहां भी निराकरण होने पर उसके लिए आगे विधायक और सांसद प्रयास करते हैं. कोशिश की जाती है कि आम लोगों के हित के लिए काम हो सके.
इस अवसर पर बोलते हुए जनपद पंचायत सदस्य प्रणव शर्मा ने बताया कि यह समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन हुआ है तो अभी तुरंत ग्रामीणों की तरफ से एक समस्या भी आ गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सामने मुख्य मार्ग पर ब्रेकर बनाने का आग्रह किया है. यह मुख्य मार्ग भिलाई तीन की ओर जाता है जिस पर कई भारी गाड़ियां चलती है और हमेशा दुर्घटना के आशंका बनी रहती है.इसलिए यहां ब्रेकर बनाने की मांग की गई है. सांसद विजय बघेल ने समस्या के निराकरण के लिए बात करने की बात कही है.
जनसमस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्री सुशांत शर्मा गजेंद्र मढ़रिया सरपंच,पहंडोर, वेदनारायण देवांगन, पवन वर्मा, जनपद सदस्य कस्तूरी बंजारे, ताराचंद साहू, जागेश्वर साहू, चूड़ामणि साहू,संतोष साहू,राजकुमार साहू,नारायण साहू, गंगाराम साहू, डॉक्टर प्रदीप कुमार गोवर्धन साहू, शिवनारायण शर्मा,ढालसिंह साहू,पप्पू साहू,तेजराम साहू,मनोज राम साहू, हरिश्चंद्र निषाद,गणेश यादव,तुलसीराम साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे,