भिलाई,असल बात श्री हनुमान मंदिर दक्षिण गंगोत्री में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण, जन्मोत्सव पर दिन भर चलेगा भोग भंडारा भिलाईवासी है ...
भिलाई,असल बात
श्री हनुमान मंदिर दक्षिण गंगोत्री में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण, जन्मोत्सव पर दिन भर चलेगा भोग भंडारा भिलाईवासी है सादर आमंत्रित
वैदिक अनुष्ठान मदिर श्री हनुमान जी मंदिर दक्षिण गंगोत्री में हनुमान जयंती के अवसर पर भिलाई वीडियो को सादर आमंत्रित किया गया है विशेष रूप से हलवा सब्जी व भंडारे की बड़ी व्यवस्था की गई है जिसमें क्षेत्र के व क्षेत्र के लोगों को सादर आमंत्रित किए गया है
कार्यक्रम में विशेष रूप से हनुमान चलीसा पाठ भोग भंडारा भंडारा व भजनकर्तन का आयोजन किया गया है मंदिर के नन्हे जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की हुए बताया की इस बार हजारों की संख्या में भक्त गणों के आने की संभावना है व हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष पूजापाठ भी किया जाएगा