Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वनांचल क्षेत्र में आवास सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने जनमन योजना, राजस्व पखवाड़ा, सुशासन तिहार, जिले में स्वीकृत कार्यों सहित अधोसंरचना परियोजनाओं के प्रगति की गहन समीक्षा की

कवर्धा,असल बात कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ली समय सीमा की बैठक, दिए निर्देश कवर्धा,। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ली समय सीमा की बैठक, दिए निर्देश

कवर्धा,। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने जनमन योजना, राजस्व पखवाड़ा, सुशासन तिहार, एग्रीस्टेक परियोजना, जनप्रतिनिधियों की निधियों से स्वीकृत कार्यों सहित समस्त अधोसंरचना परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान जनमन योजना के अंतर्गत बैगा जनजाति के लिए बन रहे आवासों की प्रगति पर विशेष ध्यान देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि वनांचल क्षेत्रों में एक भी कार्य लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तत्परता दिखाएं और आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान कर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवास निर्माण पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि एक भी कार्य प्रारंभ रहित नहीं रहना चाहिए और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर मोनिका कौड़ो, श्री नरेंद्र पैकरा, श्री विनय पोयाम, डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराकरण में संवेदनशीलता बरतने तथा प्रत्येक आवेदन की अद्यतन स्थिति से प्रतिदिन अपडेट रहे। कलेक्टर ने कहा कि शिविर के पूर्व विभागों को प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर उनका समुचित निराकरण कर लिया जाए और इस प्रक्रिया में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी आवेदन को बिना परीक्षण के अस्वीकृत न किया जाए तथा ऐसे आवेदन जिनका निराकरण संभव नहीं है या जो अपात्र हैं, उन्हें अस्वीकृत करते समय प्रमुख कारणों का उल्लेख करते हुए संबंधित आवेदक को अवगत कराया जाए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को प्रेषित होने के बाद उनका समयबद्ध, ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए  जिले में राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत समस्त लंबित प्रकरणों का तीन चरणों में त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लंबित सभी प्रकरणों की अद्यतन सूची तैयार कर क्रमबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत समाधान करें। उन्होंने कहा कि भूमि, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा जैसे मामलों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर ने जिले में स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित भूमि अधिग्रहण मामलों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करें ताकि निर्माण कार्यों में कोई बाधा उत्पन्न न हो।

कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री, सांसद निधि, विधायक निधि एवं विभिन्न अनुशंसा से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने मिनी स्टेडियम, सीसी रोड, नाली निर्माण, मंच निर्माण और महतारी सदन जैसी घोषणाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की स्थल निरीक्षण नियमित रूप से करें। कलेक्टर श्री वर्मा ने एग्रीस्टेक परियोजना के अंतर्गत किसानों के फार्मर आईडी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए इसे शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी ढंग से प्राप्त हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली और निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी कार्य में विलंब अथवा गुणवत्ता में कमी स्वीकार नहीं की जाएगी।

असल बात,न्यूज