असल बात न्यूज सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफ्तार सुने मकान एवं आलमारी का ताला तोड़कर किया था...
असल बात न्यूज
सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफ्तार
सुने मकान एवं आलमारी का ताला तोड़कर किया था जेवरात, मोबाईल एवं पीतल के बर्तन की चोरी
चोरी के जेवरात, मोबाईल किया गया बरामद
विधि से संघर्षरत बालक को नियमानुसार भेजा गया बाल सम्प्रेषण गृह
दुर्ग। ई. अपन्ना मछली मार्केट, पुरैना स्थित अपने निवास में ताला लगाकर परिवार सहित गृह ग्राम आन्ध्र प्रदेश गया था। पड़ोसी एल वेंकट रमन ने फोन करके बताया कि इसके घर का ताला टूटा हुआ है। ई. अपन्ना अपने डेढ़साला उमाशंकर बैहकार को देखने बोला जो बताया कि घर व आलमारी का ताला टूटा हुआ है, सामान बिखरा है, चोरी हुआ है। प्रार्थी ई. अपन्ना गृह ग्राम से वापस आकर चेक किया तो घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल किसी अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर ले जाना पाया। प्रार्थी ई. अपन्ना की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीवी फूटेज में संदिग्ध के दिखाई देने पर, प्रार्थी एवं आसपड़ोस, मोहल्ले वालों से जानकारी प्राप्त करने पर मोहल्ले का ही व्यक्ति प्रार्थी के घर एवं आलमारी का ताला तोड़कर चोरी करना पाया गया । संदिग्ध को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने को रात्रि एक लोहे के राड से घर का मेनगेट एवं दरवाजा का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी के लॉक को तोड़कर जेवरात, मोबाईल एवं तांबा, पीतल के बर्तन चोरी कर अपने भाई टोबो को देना स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत बालक से चोरी की मशरूका बरामद कर पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर नियमानुसार बाल सम्प्रेषण गृह, पुलगांव भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक महेश ध्रुव, थाना प्रभारी, पुरानी भिलाई, उनि योगेश्वर वर्मा, आरक्षक बण्टी सिंह, राजकुमार सिंह, विशाल सिंह एवं ईश्वर भारद्वाज की भूमिका उल्लेखनीय रही ।