असल बात न्यूज चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार फैक्ट्री के बाहर रखे लोहे का प्लेट चोरी का मामला जामुल पुलिस की सक्रियता पकड़ाया आरोपी आ...
असल बात न्यूज
चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
फैक्ट्री के बाहर रखे लोहे का प्लेट चोरी का मामला
जामुल पुलिस की सक्रियता पकड़ाया आरोपी
आरोपी से लोहे का प्लेट कीमती 21,000 रूपये जप्त
भिलाई। प्रार्थी राहुल देव बंसल निवासी नेहरू नगर भिलाई द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में प्रार्थी का ट्रेडर्स कंपनी है। गोदाम के बाहर रखा लोहे का प्लेट कटिंग कीमती 21,000 रूपये को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय अग्रवाल द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस द्वारा माल मुल्जिम पता तलाश किया जा रहा था। आरोपी सुरेश सिंह को घेराबंदी का पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से प्रकरण में चोरी गई माल पूर्व इस्तागासा में बरामद किया जा चुका है। उक्त प्रकरण में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरी. पुनीत राम सूर्यवंशी, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।