Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्ष ने लगाया झाडू लगाकर दिया ‘‘स्वच्छ कवर्धा का संदेश‘‘, शहर को संवारने में सभी की भागीदारी आवश्यक-चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

कवर्धा,असल बात कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ अभियान में जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा भी सम्मिलत हुए। स...

Also Read

कवर्धा,असल बात



कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छ अभियान में जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा भी सम्मिलत हुए। स्वच्छता अभियान में शामिल होकर कलेक्टर, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही वहां व्यापार कर रहे दुकानदार व मकान मालिकों से कचरा सड़क पर ना डालने तथा कचरा प्रबंधन हेतु आने वाले वाहन में ही कचरा डालने निवेदन किया। सड़क व नाली के उपर लगने वाले अवैध ठेले को हटाया गया व सब्जी मार्केट को राजीव पार्क के अंदर बैठने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा वार्ड क्रं. 10 राजमहल चौक में चल रहे सफाई कार्य का कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जायजा लिया। कलेक्टर ने हाथ में झाडू पकड़कर जनप्रतिनिधियों के साथ साफ-सफाई अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होनें कहा कि स्वच्छता का कार्य प्रेरणादायक है सभी जनप्रतिनिधि शहर को संवारने के लिए सक्रिय रूप से स्वच्छता अभियान में भाग ले। स्वच्छता की दिशा में लगातार प्रयास जारी रहें और नागरिकों में जिम्मेदारी का एहसास हो। ऐसे प्रयासों से ना केवल शहर साफ रहता है, बल्कि लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहते हैं।

स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढ़ता कवर्धा

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि कवर्धा शहर को ‘‘स्वच्छ शहर-सुंदर शहर‘‘ बनाने की परिकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिदिन साफ-सफाई के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है वार्डो में, चौक-चौराहों व अन्य गलियों में प्रतिदिन नाली की सफाई की जा रही है कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों ने वार्ड के नागरिकों से अनुरोध किया कि सड़को पर, नालियों पर कचरा ना फेंके। उन्होनेें बताया कि कवर्धा शहर की जनता नगर पालिका का पूर्ण सहयोग कर रहे है जिसके कारण आज कवर्धा शहर साफ-सफाई को दृष्टि से आगे बढ़ रहे है।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास

नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला अधिकारी शामिल होकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास करना, हमारे कवर्धा शहर के लिए गौरव की बात है उनके द्वारा वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर स्वच्छता अभियान के प्रति प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि सामूहिक प्रयास से समाज में स्वच्छता का संदेश दिया जा सकता है साथ ही इस अभियान में शहर के स्वयं सेवी संस्था, समाज प्रमुख, संस्था प्रमुख व चैम्बर ऑफ कॉमर्स टीम को जोड़कर शहर को स्वच्छ बनाये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा। इस तरह के स्वच्छता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जिला अधिकारीगण के शामिल होने से न केवल शहर की सफाई होती है बल्कि नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है। साथ ही समाज में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी उत्पन्न करता है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के साथ उपाध्यक्ष पवन जायसवाल, मनोज गुप्ता, रिंकेश वैष्णव, बिहारी राम धुर्वे, अजय सिंह ठाकुर, दुर्गेश अवस्थी, सुनील साहू, सौखी आहिरवार, योगेश चंद्रवंशी, शंभू देवांगन, सुरेन्द्र पाण्डेय, दीपक सिन्हा, हरीश साहू, केशरी चंद सोनी, कैलाश कौशिक, सोनू उपाध्याय सहित अधिक संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

असल बात,न्यूज