पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़. अभी भक्त माता कर्मा की जयंती जगह-जगह धूमधाम से मनाई जा रही है.इस अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव...
पाटन,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
अभी भक्त माता कर्मा की जयंती जगह-जगह धूमधाम से मनाई जा रही है.इस अवसर पर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी साहू समाज के द्वारा जयंती मना कर भक्त माता कर्मा के जनकल्याण में योगदान को याद किया जा रहा है.यहां ग्राम बोरीद बरबसपुर और पतोरा में भक्त माता कर्मा जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दूर-दूर से समाज के लोग जुटे थे. यहां मुख्यमंत्री के रूप में उपस्थित सांसद विजय बघेल ने कहा कि साहू समाज सबसे अधिक संगठित और एकजुट समाज है.भक्तिन माता कर्मा की कठिन तपस्या,निष्ठा,त्याग और भक्ति ने इस समाज को सींचा है,मजबूत बनाया है.
ग्राम बोरीद बरबसपुर और पतोरा में अभी तो भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सैकड़ो की संख्या में लोग जुटे थे.पीतांबरी वस्त्र धारण कर महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी. इस दौरान पूरा वातावरण अत्यंत धार्मिक और भक्ति पूर्ण यार रहा था. यहां सुबह से ही कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम भी होते रहे. बोरिद में भगवान सत्यनारायण की कथा का भी आयोजन किया गया.कलश यात्रा भी निकाली गई जिसने पूरे गांव में भ्रमण किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि भक्त माता कर्मा, बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण, भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन रहती थी. उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान ने उन्हें दर्शन दिया.भक्त माता करमा ने जिस राजा को कोई हरा नहीं सकता था समाज के कल्याण के लिए उसे पराजित किया. हमारी पूज्यनीय माता समाज के संकट के समय में हमेशा साथ खड़ी रही और समाज के कल्याण के लिए कार्य किया.
बोरिद में तहसील साहू संगठन के महामंत्री खेमलाल साहू, जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, धूलेश्वर साहू गरीबा दास साहू श्रीमती सरिता साहू, भास्कर वर्मा श्रीमती सोनाली राजू वर्मा, साहिब दास, ईश्वर वर्मा, सूरसेन साहू, तुलाराम साहू,रामकुमार साहू, प्रकाश साहू, कृष्ण कुमार, चंद्रिका बघेल, रोमन वर्मा जानकी साहू,शैल साहू,सविता साहू संतोषी देसलहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
पतोरा में भी भक्त माता कर्मा जयंती समारोह में सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.