दुर्ग,असल बात छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के जामुल सुरडूंग क्षेत्र मे 21 से 27 अप्रेल तक होने वाले रूद्रयज्ञ मे दिल्ली से अधोक्षजा नन्द करके कोई...
दुर्ग,असल बात
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के जामुल सुरडूंग क्षेत्र मे 21 से 27 अप्रेल तक होने वाले रूद्रयज्ञ मे दिल्ली से अधोक्षजा नन्द करके कोई फर्जी व्यक्ति गोवर्धन मठ के नकली शंकराचार्य बनकर आ रहा था जिसका आदित्यवाहिनी छत्तीसगढ़ द्वारा पुरजोर विरोध किया गया और शासन प्रशासन को इससे अवगत कराया गया ! पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वहा के स्थानीय थाना प्रभारी कपिल पाण्डेय द्वारा नकली शांकराचार्य बन कर आ रहे अधोक्षजा नन्द के आगमन को प्रतिबंधित किया गया !
नोट - इसके बाद भी वह फर्जी व्यक्ति अधोक्षजा नन्द गोबर्धन मठ पूरी के शंकराचार्य बनकर आता है तो आदित्यवाहिनी छत्तीसगढ़ और गोवर्धन मठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती के देश भर रह रहे लाखो - करोडो शिष्य उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे....
नारायण शर्मा
संभाग प्रमुख
आदित्यवाहिनी दुर्ग
असल बात,न्यूज