Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने पदभार ग्रहण किया, ढेर सारे जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय भी हुए कार्यक्रम में शामिल,

  0 लोकल फॉर वोकल एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव स...

Also Read














 

0 लोकल फॉर वोकल एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायपुर.

असल बात news. 

 14 अप्रैल 2025.

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय ने आज एक समारोह में पदभार ग्रहण कर लिया.मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय भी पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री पांडेय को नए दायित्व के लिएबधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय बांस मिशन अंतर्गत 10 महिला हितग्राहियों को बांस टूल किट प्रदान की गई। यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में खादी तथा ग्राम उद्योग के क्षेत्र में कार्य करने की बहुत सारी संभावनाएं हैं और इससे यहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पर पैदा हो सकते हैं. उन्होंने बांस उद्योग के विकास के बारे में भी बात की.

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि श्री पांडेय ने लंबे समय से संगठन में कार्य किया है। उनकी कुशल संगठन क्षमता के बारे में हम सभी अवगत हैं। निश्चित ही अब उनके अनुभवों का लाभ छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ‘लोकल फॉर वोकल’, ‘स्वावलंबी भारत’ के निर्माण एवं स्थानीय रोजगार सृजन में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हम सबको प्रेरित करते हैं। वे कहते हैं कि खादी हमारी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वे हर वर्ष एक बार स्वयं दुकान जाकर खादी का वस्त्र खरीदते हैं और पहनते हैं। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के पास राष्ट्रीय बांस मिशन का भी कार्य है।उन्होंने कहा कि आज बांस से न केवल गुलदस्ते, ट्री गार्ड, बल्कि क्रैश बेरियर तक बनाए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी हो रहा है। उन्होंने बेमेतरा जिले के एक गांव का उल्लेख किया, जहाँ बांस के ऊंचे मीनार और क्रैश बेरियर बनाए जा रहे हैं, जिसकी प्रशंसा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आए थे, तब महिला स्व-सहायता समूह की बहनों ने उन्हें बांस से निर्मित गुलदस्ता भेंट किया, जिसकी उन्होंने सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि इन उत्पादों में रंगों का उपयोग किया जाए, तो उनका आकर्षण और मूल्य दोनों ही बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे उत्पादों को अधिक आकर्षक और बाज़ार योग्य बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए और उन्हें विश्वास है कि बोर्ड इस दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने इस ओर नव नियुक्त  अध्यक्ष श्री पांडेय का भी ध्यान आकर्षित किया.

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में मोदी की एक और गारंटी को पूर्ण करने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में "अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र" के लिए कॉमन सर्विस सेंटर सेवा प्रदाता एवं सरपंचों के मध्य एमओयू किया गया है। आगामी 24 अप्रैल पंचायत दिवस से इन केंद्रों में नगद भुगतान की सुविधा प्रारंभ होगी। इन केंद्रों से विभिन्न प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए जा सकेंगे और ग्रामवासियों को अनेक वित्तीय सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलेगा। इससे लोगों को विकासखंड एवं जिला मुख्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। इस सुविधा का विस्तार चरणबद्ध रूप से सभी ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हर घर खादी पहुंचे, इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने बहुत ही चुटीले अंदाज में अपनी स्पीच दी जिस पर उपस्थितजनों ने जमकर ताली बजाई .उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम था कि यह खादी ग्रामोद्योग का कार्यक्रम है इसलिए वे यहां खादी पहन कर आए हैं.सभा में उपस्थितजनों का नाम लेते हुए उन्होंने सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम लिया लेकिन वह मंच पर नहीं थे तो उन्होंने कहा कि वह मेरी बात जहां भी है जरूर सुन लेंगे.उन्होंने जब विधायक पुरंदर मिश्रा का नाम भी लिया तब वे मंच पर नजर नहीं है तो उन्होंने कहा कि लगता है कि वह शपथ लेने चले गए हैं.मंत्री राम विचार नेताम ने विधायक अनुज शर्मा को फिल्मी स्टार कलाकार आए हैं कहा तो भी खूब तालियां बजी. पूर्व सांसद सरोज पांडे का नाम लिया उसे समय उन्हें पीछे बैठे देखकर उन्होंने कहा कि अभी वे पीछे से बैठकर जिम्मेदारी संभाल रही है.उन्होंने छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, श्री टंक राम वर्मा, रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत,श्री मोतीलाल साहू,श्री पुरंदर मिश्रा,श्री गजेंद्र यादव,श्री अमर अग्रवाल,श्री अनुज शर्मा,श्री धरमलाल कौशिक,श्री प्रेमप्रकाश पांडेय,पूर्व सांसद सुश्री सरोज पांडेय,राम प्रताप सिंह मोतीलाल साहू,शिवरतन शर्मा, भूपेंद्र सवननी, संजय श्रीवास्तव, धरमलाल कौशिक,अमर अग्रवाल, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, देवेंद्र यादव सरोज पांडे,डोमनलाल कोर्सेवाडा, शालिनी राजपूत,मोना सेन सहित विभिन्न निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्षगण, गणमान्य नागरिकगण एवं छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 पदभार ग्रहण करने के दौरान नए अध्यक्ष राकेश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खादी को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि प्रधानमंत्री जी इस विभाग को आगे बढ़ा रहे हैं और प्रदेश के मुखिया जी ने उन्हें उसी विभाग की जिम्मेदारी दी है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा के संस्थापक नेतृत्वकर्ता लखीराम अग्रवाल को याद किया. उन्होंने अपने जीवन में अपने बहन पूर्व सांसद सरोज पांडेय के मार्गदर्शन का स्मरण करते हुए भावुक होकर कहा कि भगवान ऐसी बहन सबको दे, तब भी वहां खूब तालियां बजी.

 बांस से निर्मित उत्पादों के निर्माण के बैंगों प्रोसेसिंग के 21 तरह के उपकरणों वाला किट हितग्राहियों को दिया गया.