दुर्ग . असल बात news. उरला में 6वर्षीय बालिका के अपहरण, रेप और हत्या के प्रकरण में न्यायालय के समक्ष शीघ्र चार्जसीट प्रस्तुत करने विशेष टीम...
दुर्ग .
असल बात news.
उरला में 6वर्षीय बालिका के अपहरण, रेप और हत्या के प्रकरण में न्यायालय के समक्ष शीघ्र चार्जसीट प्रस्तुत करने विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस टीम का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्लयू श्रीमती पद्मश्री तंवर के पर्यवेक्षण में गठन किया गया है.इसमें कुल 7 सदस्य शामिल किए गए हैं जिसमें दो निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी सहित दो उपनिरीक्षक और दो सहायक निरीक्षक तथा एक प्रधान आरक्षक को शामिल किया गया है. जी थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई है उस थाना से तीन लोगों को स्थिति में शामिल किया गया है. टीम के गठन के साथ जिला पुलिस अधीक्षक में सदस्यों को प्रकरण को समयबद्ध और स्पीडी ट्रायल हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इधर हम, इस प्रकरण के बारे में सबसे पहले आपको एक और महत्वपूर्ण बात बता दें कि जिला अधिवक्ता संघ दुर्ग ने मानवता को शर्मशार कर देने वाली इस घटना में सभी अधिवक्ता साथियों से,आरोपी के पक्ष में पैरवी नहीं करने की अपील की है. संघ के महासचिव रविशंकर सिंह के द्वारा इस संबंध में जारी एक अपील में कहा गया है कि अधिवक्ता समुदाय की सोच है कि 6 वर्षीय बालिका के साथ घटित इस घटना में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
इस दिल दहला देने वाली घटना में आरोपी के रूप में बालिका के चाचा की पहचान की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.बालिका नवरात्रि पर्व पर अपनी बुआ के यहां कन्या भोज के लिए गई थी.वहां से उसका अपहरण कर लिया गया. पुलिस मान रही है कि उसे बहला फुसलाकर ले जाया गया. प्रकरण बालिका के पिता के द्वारा उसी दिन शाम को लगभग 7:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें बीएनएस की धारा 137(2) का अपराध कायम किया गया.
बालिका के साथ अपहरण के पश्चात अनाचार और हत्या करना पाए जाने पर उसमें बीएनएस की धारा 103(1),64 (2)(f),65(2),66,238 (ए )तथा पोक्सो एक्ट की धारा 6 को और जोड़ा गया.
विशेष टीम एसआईटी में निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्र थाना प्रभारी मोहन नगर,निरीक्षक श्रद्धा पाठक थाना प्रभारी महिला थाना,उपनिरीक्षक चेतन चंद्राकर थाना प्रभारी छावनी, उपनिरीक्षक पारस ठाकुर थाना मोहन नगर,सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र देशमुख थाना मोहन नगर, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम, और प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पत्र थाना मोहन नगर को शामिल किया गया है,जोकि प्रकरण की समय बद्ध और तेजी से विवेचना पूरी करेंगे और न्यायालय में शीघ्र,चार्ज शीट प्रस्तुत करेंगे