रायगढ़ . असल बात न्यूज़. धरमजयगढ़ डीबीएल की पत्थर खदान का जनसुनवाई मैं ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध की यानी की खबर है. जानकारी के अ...
रायगढ़ .
असल बात न्यूज़.
धरमजयगढ़ डीबीएल की पत्थर खदान का जनसुनवाई मैं ग्रामीणों के द्वारा भारी विरोध की यानी की खबर है. जानकारी के अनुसार मेसर्स दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को यह पत्थर खदान उत्खनन के लिए देने की कार्रवाई की जा रही है और इसी कड़ी में इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने उसका भारी विरोध किया है.
जो जानकारी सामने आ रहे हैं उसके अनुसार यह पूरा क्षेत्र वन संपदाओं से भरा पड़ा है. माना जा रहा है कि पत्थर खदान में उत्खनन शुरू किए जाने से ग्रामीणों के जीवकोपार्जन का भारी नुकसान होगा. अनुसूचित क्षेत्र होने के साथ पैसा एक्ट यहां लागू है,कंपनी द्वारा दी गई ईआईएक रिपोर्ट पर उठ रहे हैं कई सवालिया निशान ग्रामीणों ने की कंपनी प्रबंधन के द्वारा ली गई अनापत्ति में भी त्रुटि पूर्ण जानकारी दी गई है
ग्रामीणों ने बार-बार वन उपज से संबंधित आय एवं पशुपालन संबंधित एवं कृषि उत्पाद संबंधित आय मुख्य स्रोत है उसका शुद्ध नुकसान खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा,जिससे उत्पादन क्षमता प्रभावित होगी.
हमारे आने वाली संतानों को इसका खम्याजा भुगतना पड़ेगा और आज साफ स्वच्छ माहौल को छोड़कर प्रदूषण माहौल में जीने के लिए हम मजबूर हो जाएंगे और हम पत्थर खदान विस्तार की जनसुनवाई का पूर्णता विरोध करते हैं।
आपको बता दें कि यह क्षेत्र जहां पत्थर खदान विस्तार कि लोक जन सुनवाई हो रही है वह क्षेत्र पूर्णता हाथी प्रभावित क्षेत्र है।