असल बात न्यूज यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत विगत 27 दिनों में 103 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर की गई ...
असल बात न्यूज
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत विगत 27 दिनों में 103 शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर की गई कार्रवाई
सभी वाहन चालकों के वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर ₹10,000 अर्थदंड से दंडित कर कुल 10 लाख 30 हजार रुपए से दंडित किया गया
सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा गया
दुर्ग। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण में से एक रात्रि के समय शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन शाम 6:00 से देर रात तक जिले के प्रमुख मार्गों पर अलग-अलग चेकिंग पॉइंट बनकर वाहन चेकिंग की जा रही है जिसमें वहां से गुजरने वाले संदिग्ध वाहन चालकों एवं नशे में प्रतीत होने वाले वाहन चालकों को ब्रिथ एनालाइजर मशीन से चेक किया जा रहा है यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 27 दिनों में ऐसे कुल 103 वाहन चालकों के वाहन जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर ₹10,000 अर्थदंड से दंडित करते हुए कुल 10 लाख 30 हजार रुपये समंस शुल्क वसूल किया गया, साथ ही सभी वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड करने हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा गया है।