Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुशासन तिहार 2025 में दर्ज शिकायत का निराकरण करने घर-घर पहुंच रहे है निगम के अधिकारी/कर्मचारी

असल बात न्यूज  सुशासन तिहार 2025 में दर्ज शिकायत का निराकरण करने घर-घर पहुंच रहे है निगम के अधिकारी/कर्मचारी भिलाईनगर। सुशासन तिहार 2025 अंत...

Also Read

असल बात न्यूज 

सुशासन तिहार 2025 में दर्ज शिकायत का निराकरण करने घर-घर पहुंच रहे है निगम के अधिकारी/कर्मचारी



भिलाईनगर। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत नगर निगम भिलाई में लगभग 1307 आवेदन में मांग 969 एवं शिकायत 338 प्राप्त हुए है। शासन के निर्देशानुसार सभी प्रकरणों में शीध्र निराकरण करना है। पहले अधिकारी/कर्मचारी मौके का निरीक्षण करें, शिकायतकर्ता एवं मांगकर्ता से संपर्क करें। मौके पर जाकर अवलोकन करे। यदि कार्यो का निराकरण त्वरित किया जा सकता है, तो निगम की टीम तुरंत निराकरण करें। यदि उसका मांग एवं शिकायत के अनुसार प्रपोजल बनाकर शासन को भेजना है, तो उसे भी बनाकर शीध्र भेजा जाए। जिससे सुशासन तिहार 2025 का उददेश्य सफल हो सके। 

इसी तारतम्य में कलेक्टर अभीजित सिंह के निर्देशानुसार आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में निगम के जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जल विभाग, उद्यान विभाग, प्रधानमंत्री आवास विभाग, राशनकार्ड, गुमशता लाईसेंस, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निगम के स्थापना विभाग, डाटा सेंटर आदि सभी विभाग से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हुए है। उसको लेकर अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जा रहे है और उसका निराकरण कर रहे है। प्रमुख आवेदन इस प्रकार से है सड़क सुधार, बोर खनन, नल की समस्या, स्ट्रीट लाईट, सड़क, नाली निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, तालाब का पुर्ननिर्माण, पटटे का नवीनीकरण, महतारी वंदन योजना का लाभ, बच्चो के खेलने के लिए गार्डन, नया राशन कार्ड, वाहन पार्किगं, नाली की समस्या, नाली/पुलिया ढक्कन निर्माण, जल निकासी, कच्ची नाली पक्की करने, उज्जवला योजना का लाभ, भूमिहीन को लाभ, डोम शेड, पेवर ब्लाक लगाना, जलकुम्भी सफाई, छतिग्रस्त सिवरेज लाईन, पुलिया मरम्मत कार्य, सड़क से कब्जा हटाना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।

इस कार्य में उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, सतीश यादव, रवि सिन्हा, कुलदीप गुप्ता, कार्यपालन अभियंता अखिलेश चंद्राकर, अरविंद शर्मा, संजय अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, व्ही के सेमुवल, राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी, सहायक राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू, सागर दुबे, प्रधानमंत्री आवास वीनिता वर्मा, दीपक देवांगन, अर्पित बंजारे, नितेश मेश्राम, जल विभाग सुनील जैन, बृजेश श्रीवास्तव, विद्युत विभाग आर.एस.राजपूत, वाहन शाखा, स्थापना शाखा रीता चतुर्वेदी आदि अपने-अपने विभाग के कार्यो को संपादित करवा रहे है।