असल बात न्यूज भारत विकास परिषद की 1600 इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थानों में प्रतिवर्ष अक...
असल बात न्यूज
भारत विकास परिषद की 1600 इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थानों में प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के दिन कराए जाते हैं
भिलाई नगर। इसी के तहत इस वर्ष भी श्री भगवती प्रसाद रायका जी की स्मृति में यह कार्यक्रम अग्रसेन जन कल्याण समिति भिलाई, श्री बांकेबिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई और भारत विकास परिषद भिलाई एवं महिला प्रधान इकाई नारायणी के संयुक्त तत्वावधान में श्री राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर में हल्दी -मेंहदी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से आयोजित हुआ।इसमें 55 दिव्यांग एवं सकलांग जोड़े जो देश के विभिन्न प्रान्तों एवं भिलाई के आस पास के क्षेत्र से आये थे ।सभी जोड़ों के साथ उनके परिवार के सदस्य एवं माता पिता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से बहुतों बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय कुमार गुप्ता तथा श्री बाँकेबिहारी ट्रस्ट के चेयरमैन संजय रूंगटा के साथ साथ समाज के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने सभी नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
अक्षय तृतीया के दिन बारात हुड़को आमदी नगर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर एवं अन्य स्थानों से होते हुए अग्रसेन भवन सेक्टर 6 आएगी जहाँ वरमाला वैदिक विधि से परिणय संस्कार और इसके पश्चात गृह उपयोगी सामग्री एवं विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।