Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रिसाली निगम में सड़क किनारे लगे बेतरतीब प्रचार सामाग्री को किया जब्त, गंदगी फैलाने पर वसूला जुर्माना

भिलाई, रिसाली सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान सजाने और बिना अनुमति प्रचार सामाग्री लगाने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी ह...

Also Read

भिलाई, रिसाली


सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान सजाने और बिना अनुमति प्रचार सामाग्री लगाने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर तोड़ू विभाग की टीम ने पैदल मार्च किया। 90 से ज्यादा प्रचार सामाग्री को जब्त किया गया।

राजस्व विभाग के तोड़ फोड़ प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि लागातार शिकायतें मिल रही थी कि शाम के समय मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति रहती है। दुकान के सामने बेतरतीब तरीके से रखे प्रचार सामाग्री और सामानों की वजह से यह स्थिति बन रही है। समझाईश के बाद भी स्थिति नहीं सुधारने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में राजस्व विभाग प्रभारी मंगल कुर्रे, विवेकरंगनाथ, किशोर रामटेके, टेकराम हरिन्द्रवार, जय साहू, डिलेश साहू, आदि शामिल थे।

ठेले को हटाया

जोहार चैक से गुप्ता फर्नीचर तक चले कार्रवाई में निगम कर्मचारियों ने सड़क पर लगे चाय, नास्ता, दोसा ठेला को चेतावनी देकर हटाया। वही हुज्जत करने पर चार ठेला को जब्त किया गया।

इनसे वसूला जुर्माना

गंदगी फैलाने पर भिलाई मसाला उद्योग, सड़क बाधा करने पर अभिषेक जयसवाल, किसन सचदेव से 500-500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि दोबारा गलती करने पर दो गुना अर्थदण्ड की राशि वसूल की जाएगी।

भिलाई, रिसाली