अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में भारत को गोल्ड दिलाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संजू देवी और उनकी टीम की,सांसद विजय बघेल दिल्ली में केंद्रीय ख...
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में भारत को गोल्ड दिलाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संजू देवी और उनकी टीम की,सांसद विजय बघेल दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात करवाएंगे और 12 मार्च को साथ लेकर छत्तीसगढ़ आएंगे, भव्य स्वागत की तैयारियां
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
तेहरान में आयोजित अंतराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में अपने दमदार खेल प्रदर्शन से भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाली छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी संजू देवी अपनी टीम के साथ शीघ्र ही दिल्ली वापस लौट रही हैं.इस दमदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी का देश पहुंचने पर दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है. सांसद विजय बघेल,गोल्ड मेडल जीतने वाली इस कबड्डी टीम को दिल्ली में रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे और टीम के सदस्यों की वही दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से भी 12 मार्च को मुलाकात करवाएंगे. इसके बाद सांसद विजय बघेल छत्तीसगढ़ की कबड्डी खिलाड़ी संजू देवी को अपने साथ लेकर उसी दिन दिल्ली से वायुयान से रायपुर, लेकर आएंगे और यहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा खेल मंत्री टंक राम वर्मा से भी मुलाकात करवाएंगे. उल्लेखनीय है कि सांसद विजय बघेल भी राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भी इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है.
छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के द्वारा भी इस होनहार खिलाड़ी का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एशियन गेम्स कबड्डी में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर पहुंचने पर उनके स्वागत के लिए श्रीराम मंदिर वीआईपी रोड रायपुर से विशाल रैली निकाली जाएगी. यह रैली मुख्यमंत्री निवास तक आएगी. अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत को कबड्डी में गोल्ड संजू देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. और सबसे विशेष बात है कि भारत को यह गोल्ड मेडल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही मिला है. जिस दिन पूरा देश महिलाओं के सम्मान में नतमस्तक था,और महिलाओं को सम्मानित करने जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे.
संजू देवी अभी बिलासपुर में राज्य कबड्डी केंद्र, बालिका आवासीय कबड्डी अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. छठवीं सीनियर महिला एशिया कबड्डी चैंपियनशिप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में उनके खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उनके स्वागत में निकलने वाली रैली में पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ियों और उनके प्रशंसकों के पहुंचने की संभावना है. वह एक मात्र खिलाड़ी थी जिनको उस अंतरराष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करने का असर मिला. ऐसे में भारतीय टीम कोड गोल्ड मेडल मिलने से छत्तीसगढ़ का नाम भी रोशन हो रहा है.