दुर्ग . असल बात न्यूज़. भारी कश्मकस और रोमांच पूर्ण मुकाबले में अंतत जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार ...
असल बात न्यूज़.
भारी कश्मकस और रोमांच पूर्ण मुकाबले में अंतत जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पवन शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. भाजपा समर्थित समर्थित उम्मीदवार पवन शर्मा को यहां जीत हासिल हो गई है. उन्हें कुल 07 वोट प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी के समर्थित उम्मीदवार देवेंद्र चंद्रवंशी को सिर्फ चार वोट ही हासिल हो सका और वह पराजित हो गए कांग्रेस का एक सदस्य यहां भी मतदान करने नहीं पहुंचा. अनुपस्थित था. इधर अब निर्दलीय स्वतंत्र प्रत्याशी के बारे में भी जान ले, उसने भाजपा समर्थित उम्मीदवार पवन शर्मा को मतदान किया है. इस तरह से कांग्रेस की जो उम्मीदें थी जो तैयारी थी,यहां सब धरी की धरी रह गई है. इस चुनाव में जो खड़ा मुकाबला होने की उम्मीद थी, वह सब टाय -टाय फिस्स..हो गया.
संभवत भारतीय जनता पार्टी को अपनी इस जीत का पहले से आभास था. उसके द्वारा अपनी खुशी मनाने का पहले से इंतजाम कर लिया गया था. गाजा-बाजा,मिठाइयों और पटाखे की व्यवस्था सुबह से ही कर ली गई थी.अभी दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर यहां पहुंच गए हैं. भाजपा के ढेर सारे नेता तो दोपहर से यहां उपस्थित हैं. जमकर पटाखे बाजी की जा रही है,मिठाइयां बांटी जा रही हैं एक दूसरे को बधाइयां दी जा रही है.
अब इस तरह से जिला पंचायत दुर्ग में कहां जाए तो राजनीतिक तौर पर पूरी तरह से भाजपा का कब्जा हो गया है. यहां जिला पंचायत दुर्ग की सरस्वती बंजारे अध्यक्ष बन गई हैं तो वहीं पवन शर्मा उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. भाजपा ने फोर इंजन के साथ विकास की बात की है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ज्यादातर स्थानों पर उसी की सत्ता आती जा रही है. ऐसे में निश्चित रूप से उसकी जिम्मेदारियां भी बढ़ती जा रहे हैं. आम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने उसे काम भी बहुत करना होगा