रायपुर,असल बात भावेश बघेल :-ग्राम पंचायत मढ़ी मे इस्थिति गौरी गणेश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड मे लगातार हो रहे दुर्घटना से भी शाशन द्वारा किसी ...
रायपुर,असल बात
भावेश बघेल :-ग्राम पंचायत मढ़ी मे इस्थिति गौरी गणेश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड मे लगातार हो रहे दुर्घटना से भी शाशन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। छेत्र के ग्रामीणजन प्रदुषण से भी परेशान है। प्लांट प्रबंधक द्वारा प्लांट संचालित करने मे लगातार मनमानी की शिकायत मिल रही है। प्लांट के गेट से लगा हुआ सरकारी स्कूल संचालित होता है। भारी वाहनो का लगातार आना जाना लगा रहता है इस बिच स्कूल का संचालित होना बहुत ही चिंतजनक है सैकड़ो बच्चो के जान के साथ खिलवाड़ है।मैन प्लांट खुलने से पहले लगातार इसका विरोध किया है क्योंकी यह प्लांट प्रबंधक एवं शाशन के साथ साठगांठ कर खुलेआम औद्योगिक नियमो का उलंघन किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के सरकार मे इसपर रोक लगा दिया गया था। अब भाजपा सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ मे ऐसी मनमानी आम बात हो गई है।बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान धरसींवा विधायक अनुज शर्मा द्वारा भी विधानसभा मे प्रशन उठाया गया था। भाजपा सरकार भ्रस्टाचार मे इतनी संलिप्त है की गूंगी भैरी सरकार बन के रह गई है अपने ही विधायक के बातो मे ध्यान नहीं देना चाहती। यह मामला बहुत गंभीर है ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्र छात्राओं के जान के साथ खिलवाड़ नहीं साहा जायेगा प्रशासन द्वारा कारवाही नहीं किया गया तो तालाबंदी की कारवाही हम करेंगे और उम्मीद करता हूँ विधयाक अनुज शर्मा से की वह भी इस आंदोलन मे शामिल हो विधानसभा मे प्रशन पूछ कर दिखावा ना करें जनता के साथ जमीन की लड़ाई लड़े।
असल बात,न्यूज