भिलाई. असल बात news. P सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के रसायन विभाग के विद्यार्थियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पोस्टर प्रतियोगिता भा...
भिलाई.
असल बात news. P
सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के रसायन विभाग के विद्यार्थियों ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के पोस्टर प्रतियोगिता भाग लिया और केंद्रीकृत प्रयोगशाला का भी दौरा किया। इसमें विभाग के 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में यहां के विद्यार्थियों ने कई पुरस्कार भी जीते हैं.
यह कार्यक्रम 22 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया। एम.एससी. चतुर्थ सेमेस्टर रसायन विज्ञान विभाग सुश्री साक्षी वैष्णव ने दूसरा पुरस्कार जीता और एम.एससी. द्वितीय सेमेस्टर रसायन विज्ञान विभाग की सुश्री शाजिया इरम ने सांत्वना पुरस्कार जीता, जिसमें नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र शामिल थे। डॉ. अरविंद साहू, सहायक प्रोफेसर रसायन विभाग ने श्री अनिल वर्गीस की मदद से विषय के चयन से लेकर पोस्टर तैयार करने तक सभी प्रतिभागियों की देखरेख की।
कार्यक्रम का समग्र मार्गदर्शन डॉ. जेम्स मैथ्यू विभागाध्यक्ष एवं डॉ. चंदा वर्मा अतिरिक्त विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग द्वारा दिया गया। सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई के प्रशासक रेव्ह फादर डॉ. पी. एस. वर्गीस की प्रेरणा और प्राचार्य डॉ. एम. जी. रॉयमॉन की प्रेरणा से विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।