Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

कवर्धा,असल बात कवर्धा, नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी 2025 को सुबह 09 बजे से जिले के नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्ड...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत 15 फरवरी 2025 को सुबह 09 बजे से जिले के नगर पालिका कवर्धा, पंडरिया, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी के लिए डाले गए मतां की गणना (ईवीएम) कार्य पीजी कॉलेज में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में मतगणना कार्य के सफल संपादन के लिए आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सहायक रिटर्निग अधिकारी सुश्री आकांक्षा नायक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री एमके गुप्ता सहित गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अनुशासन के साथ मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही मतगणना की बारीकियों के संबंध में प्रस्तुतीकरण के जरिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिया गया है ताकि मतगणना प्रक्रिया को सही तरीके से और बिना किसी समस्या के पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर कदम पर संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और विधिपूर्वक हो, ताकि मतदाताओं को विश्वास हो कि उनका वोट सही तरीके से गिना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री एमके गुप्ता ने भी प्रशिक्षण सत्र के दौरान गणना की तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं पर गहन जानकारी दी।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त ने गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना तिथि को निर्धारित समय में मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। उन्होंने बताया कि सभी नगरीय निकायों में मतगणना के लिए 120 टेबल लगाई जाएगी।  उन्होंने बताया कि कवर्धा नगर पलिका के लिए 27 टेबल, पंडरिया के लिए 18, नगर पंचायत पाण्डातराई, बोड़ला, पिपरिया, सहसपुर लोहारा और इंदौरी के लिए 15-15 टेबल लगाई जाएगी। मतगणना अभ्यर्थी के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था मतगणना हॉल के निकट रहेगी। मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटाप, स्माट वॉच या अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्टॉफ, अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन, मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल के भीतर धूम्रपान, गुटखा, तंबाकु ले जाने की अनुमति नही होगी।

असल बात,न्यूज