भिलाई . असल बात न्यूज़. सांसद विजय बघेल ने कहा है कि हमारे धर्म की कथा तब और सार्थक हो जाती है जब हम प्रवचन के उपदेशों को अपने जीवन में उ...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
सांसद विजय बघेल ने कहा है कि हमारे धर्म की कथा तब और सार्थक हो जाती है जब हम प्रवचन के उपदेशों को अपने जीवन में उतार सके उसके अनुरूप आचरण कर सके. यहां शिव पुराण कथा के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने उक्त उदगार व्यक्त किए हैं
श्री शिव सेवा शक्ति समिति के तत्वावधान में इस शिव कथा का आयोजन किया जा गया है. यहां जांजगीर के कथावाचक नारायण महाराज व्यास गद्दी से कथा सुना रहे हैं. कथा सुनने प्रतिदिन क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
इस अवसर पर शिव सेवा शक्ति समिति के अध्यक्ष सौरव जायसवाल सहित समिति के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.