सरस्वती मानस मंडली उरला (बी.एम.वाय.) एवं समस्त ग्रामवासी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने गृह ग्...
सरस्वती मानस मंडली उरला (बी.एम.वाय.) एवं समस्त ग्रामवासी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अपने गृह ग्राम उरला में सांसद धर्म पत्नी माननीया श्रीमति रजनी-विजय बघेल जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई, श्रीमति बघेल जी ने अपनी उद्बोधन में कहा की रामायण मानव जीवन में कर्म की महानता को प्रदर्शित करता हैँ, भगवान राम मर्यादा पुरषोत्तम हमें मर्यादित जीवन जीना सिखाते हैँ, रामायण सुनकर भगवान राम के कर्मों,विचारों और उनके आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करना चाहिए तभी रामायण श्रवण करने की सार्थकता हैँ l आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, योगेश्वर साहू, रोमनाथ वर्मा जी पूर्व सैनिक, सोहन साहू जी पूर्व सैनिक, उदय प्रताप साहू, किशन साहू, श्रीमती चित्रलेखा मानिकपुरी, श्रीमती भारती वर्मा, खिलेश्वर साहू, भानु पटेल, उद्घोषक मोहित शर्मा आयोजक गन सहित समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.