पाटन,दुर्ग . असल बात न्यूज़. फसल की कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फुर्सत और खुशियों का वातावरण है तो ऐसे समय में जगह-जगह विभिन्न धार्म...
पाटन,दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
फसल की कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में फुर्सत और खुशियों का वातावरण है तो ऐसे समय में जगह-जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. यहां के बोहारडीह सेलुद गांव में पांच दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन किया गया. कथा में सांसद धर्मपत्नी श्रीमती रजनी विजय बघेल और भिलाई की पूर्व पार्षद श्रीमती उपासना साहू विशेष रूप से उपस्थित हुई. इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती रजनी बघेल ने उपस्थितजनों को बच्चों को शिक्षा के साथ उच्च संस्कार देने का आव्हान किया.उन्होंने कहा कि कथा,सुनना तभी सार्थक है जब हम उसके अंशों को,अपने जीवन में उतार सके.
इस पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का महिला स्व सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासी बोहारडीह (सेलुद) की संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया.जिसमें समापन दिवस के अवसर पर सांसद धर्मपत्नी श्रीमति रजनी -विजय बघेल एवं पूर्व पार्षद श्रीमती उपासना साहू इसके समापन दिवस पर उपस्थित हुई थी. श्रीमति बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिये निश्चित ही इस तरह के धार्मिक उत्सवों का आयोजन होना बहुत ही जरुरी हैँ, शिव महापुराण कथा से हमें बहुत कुछ सीख मिलती है जो हमारे जीवन के लिए उपयोगी है. कथा सुनकर उसकी बातों को हम अपने जीवन में उतरेंगे तब कथा सार्थक होगी. बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार देने का भी प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती मोतिम साहू,श्री केजू राम साहू, अधिवक्ता देवेंद्र साहू, थानसिंह साहू,श्री ललित बघेल, महेश साहू, श्री लोकेश्वर साहू सभी महिला स्व सहायता समूह सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे.