दुर्ग. असल बात न्यूज़. रेलवे प्रोटक्शन फोर्स आरपीएफ की सतर्कता,सजगता,कर्तव्यनिष्ठा और मानवता की भावना, रेल यात्रियों की बहुत मदद कर देती है....
दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
रेलवे प्रोटक्शन फोर्स आरपीएफ की सतर्कता,सजगता,कर्तव्यनिष्ठा और मानवता की भावना, रेल यात्रियों की बहुत मदद कर देती है.हमारे प्रकाशन असल तेवर न्यूज़पेपर का एक बंडल आज ट्रेन में छूट गया था.आरपीएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई तो पूरी टीम ने अत्यंत तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए ट्रेन को पूरा चेक किया और पेपर का वह बंडल उतार कर हैंडओवर किया.
असल तेवर पेपर का यह छोटा सा बंडल रायपुर से दुर्ग की ओर जा रही दल्लीराजहरा पैसेंजर ट्रेन में था.ट्रेन में इस दिन अत्यंत भीड़ थी.बंडल को लेकर जो साथ में लेकर चल रहा था वह पावर हाउस स्टेशन पर उतर गया. लेकिन भीड़ के चलते बंडल छूट गया. हमने आरपीएफ दुर्ग के थाना प्रभारी श्री संजीव कुमार सिन्हा को इसके बारे में जानकारी दी. तो उन्होंने स्टाफ को भेज कर ट्रेन में बंडल चेक करवाया. उनकी तत्परता सजगता के चलते पेपर का बंडल अंततः मिल गया. फिर उन्होंने इसे हमारे सुपुर्द कर दिया.
हम उम्मीद करते हैं कि आरपीएफ टीम की ऐसी सजगता और तत्परता हमेशा बनी रहेगी.