भिलाई. असल बात news दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि भोले बाबा शिव जी की बारात से औद्योगिक नगरी भिलाई का नाम पूरे दे...
भिलाई.
असल बात news
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कहा है कि भोले बाबा शिव जी की बारात से औद्योगिक नगरी भिलाई का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है. इस तरह के धार्मिक आयोजन हमारे सनातन धर्म को नई ऊंचाईयां प्रदान कर रहे हैं और हमारे देश के परंपराओं और संस्कारों को मजबूत बनाने में सहायक साबित हो रहे हैं. उन्होंने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा है कि यह आयोजन लगातार होता रहेगा और इससे भोले बाबा शिव जी का छत्तीसगढ़ को लगातार आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा और छत्तीसगढ़ समृद्धि की ओर बढ़ेगा.
सांसद विजय बघेल ने यहां खुर्सीपार में आयोजित शिवजी की बारात धार्मिक कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बोलते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए हैं. उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का अपना अलग महत्व है.यह हमारे आस्था को मजबूत बनाते हैं. वह लिखनी है कि यहां महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज खुर्सीपरर में शिव जी की भाव बारात निकली. इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशों की झांकीयां निकाली गई जिसमें लगभग 151 झांकियों ने भगवान शिव जी के विभिन्न अवतरणों को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, संगठन मंत्री पवन साय विशेष रूप से उपस्थित हुए.
यहां शिवजी की बारात कार्यक्रम का बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या मैं श्रद्धालु शामिल होते हैं. धार्मिक झांकियां की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया. झांकियां की अद्भुत परिस्थितियों को जो भी देखा देखते ही रह जा रहा था. शिवजी की बारात के साथ की झांकी तो और अद्भुत थी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह जी ने इस अवसर पर बोलते हुए महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि भगवान शिव जी की छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों पर कृपा हमेशा बनी रहे. उन्होंने भिलाई के शिवजी की बारात के बारे में बहुत सुना था, आज यहां उपस्थित होने और इसे देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. एक सौ इंक्यावन झांकी है एक अदभुत वातावरण है.पहले लोग कहते थे कि शिवजी के बारात की झांकी देखना है तो भिलाई जाओ, आज यह अदभुत झलकियां देखने को मिली है. मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह नेअपने उद्बोधन कहा कि महाशिवरात्रि के पावन वर्ष कि बधाई देते हुए कहा कि जुलाई के जैसा शिवजी की बारात और ऐसी झांकियां छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में नहीं निकलती होगी. शिव आदि है न अन्त है वे अनन्त है. हम सब शिवजी की आराधना करते रहे, उनकी भक्ति में लीन रहे तो हमारी मनोकामना जरूर पूरी होंगीं . यहां अद्भुत आयोजन लगातार 17 वर्षों से हो रहा है और वे कामना करते हैं कि यह आयोजन और आगे बढ़े