भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में बसंत पंचमी पर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।ग्रं...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में बसंत पंचमी पर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।ग्रंथालय प्रभारी श्रीमती नीलिमा चंद्रा ने कहा वर्तमान समय में सभी के लिए यह दिवस पूजन इसलिए अनिवार्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति के लिए ज्ञान, बुद्धि एवं विवेक की आवश्यकता होती हैऔर माँ सरस्वती ज्ञान की देवी है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी और कहा विद्या की देवी सरस्वती हमारे मन से अज्ञानता के तिमिर को दूर कर ज्ञान का प्रकाश देता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसे आयोजन विद्यार्थी भारत की उन्नत प्राचीन ज्ञान परंपरा से परिचित होते हैं। बसंत ऋतु के आगमन का सूचक है। बसंत ऋतु को समस्त ऋतु का का राजा माना जाता है। ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. अजरा हुसैन ने कहा बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है बसंत पंचमी कई देशों में उल्लास के साथ मनाया जाता है इस दिन पीले वस्त्र धारण करते हैं आज के दिन पौराणिक मान्यता है इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। अतः मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन ग्रंथालय प्रभारी श्रीमती नीलिमा चंद्रा एवं नेहा भारती एवं पुस्तकालय सलाहकार समिति के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी को पीले परिधान में देख बसंत ऋतु के आगमन की झलक मिली।