Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई विधायकों ने निरीक्षण किया

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रत...

Also Read

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर स्थित नवीन विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई विधायकों ने निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी, रायपुर सांसद सुनील सोनी, दयालदास बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और निर्माण की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों ने विधायकों को भवन की संरचना, कार्यालयों की व्यवस्था और बैठक व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “आज हमने विधानसभा भवन के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। नेता प्रतिपक्ष समेत सभी विधायकों से सुझाव मांगे गए हैं। भवन की संरचना और विभिन्न आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। हमने यह भी देखा कि विपक्ष के लिए कौन-कौन से कमरे तैयार किए गए हैं। बाकी बचे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हम जल्द ही इसके उद्घाटन के लिए केंद्रीय नेतृत्व से समय माँगेंगे और नवा रायपुर में सभी विधायकों के आवास शिफ्ट करने की योजना भी जल्द पूरी होगी।”

लोकतांत्रिक गरिमाओं के अनुरूप बनाया जा रहा नया विधानसभा भवन – मंत्री चौधरी

“इस नए विधानसभा भवन को लोकतांत्रिक गरिमाओं के अनुरूप बनाया जा रहा है। आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष जी ने दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस भवन में कई आधुनिक सुविधाएँ होंगी और इसे पूरे राज्य के प्रतीक के रूप में तैयार किया जा रहा है।”

जून-2025 तक है डेडलाइन

गौरतलब है कि नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 217.12 करोड़ की लागत से लगभग 20.78 हेक्टेयर भूमि पर बन रहा नया विधानसभा भवन जून-2025 तक पूर्णरूप से तैयार हो जाएगा। पूरा विधानसभा भवन सौर ऊर्जा से संचालित होगा। नवीन विधानसभा भवन 200 विधायकों की क्षमता के हिसाब से निर्मित किया जा रहा है। यह भवन विधानसभा सचिवालय, तीन मीटिंग हाल, कैंटीन, सेंट्रल हाल, दर्शक दीर्घा, मीडिया लाऊंज, एक सभागृह, आर्ट गैलरी, चिकित्सालय, बैंक और पोस्ट आफिस जैसी मूलभूत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। नवीन भवन में संसद भवन के तर्ज पर कैबिनेट मीटिंग हाल का भी निर्माण किया जा रहा है। भवन को छत्तीसगढ़ की संस्कृति बस्तर आर्ट, जशपुर आर्ट के साथ ही कंटेंपररी अर्बन आर्ट से भी सुसज्जित किया जाएगा।