Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 के ड्राफ्ट पर टिप्पणियां आमंत्रित

  नई दिल्ली. असल बात news.  0 विधि संवाददाता भारत सरकार, देश में  कानूनी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों की कड़ी में ,  अधिवक्ता अधिनियम ,19...

Also Read

 

नई दिल्ली.
असल बात news. 
0 विधि संवाददाता

भारत सरकार, देश में कानूनी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों की कड़ी मेंअधिवक्ता अधिनियम,1961 में संशोधन करने का प्रस्ताव कर रही है।इसके अंतर्गत,अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा विद्यमान प्रावधान और प्रस्तावित संशोधन को प्रदर्शित करने वाला एक सूचीबद्ध विवरण तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि इससे कानूनी पेशे को निष्पक्षपारदर्शी और सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकेगा.

 मूल अधिनियम 1961 में कानूनी पेशे को नियमित करनेमुवक्किलों के हितों की रक्षा करने और अधिवक्ताओं के पेशेवर मानकों को बढ़ाने के लिए पेश किया गया था। इसने देश भर में वकीलों के आचरण और अनुशासन की निगरानी के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य बार काउंसिल की स्थापना की।

सुधार के प्रति अपनी लगातार प्रतिबद्धता के अंतर्गतसरकार कानूनी पेशे को निष्पक्षपारदर्शी और सभी के लिए सुलभ बनाने के उद्देश्य से बदलाव ला रही है। विधिक मामलों का विभाग समकालीन चुनौतियों का समाधान करने और बढ़ते राष्ट्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन करने का प्रस्ताव कर रहा है।

इन संशोधनों का उद्देश्य कानूनी पेशे और कानूनी शिक्षा को विश्‍वस्‍तरीय सर्वोत्तम प्रथाओं के साथ जोड़ना है। सुधार कानूनी शिक्षा में सुधारवकीलों को तेजी से बदलती दुनिया की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार करने और पेशेवर मानकों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अंतिम लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कानूनी पेशा एक न्यायसंगत और समतापूर्ण समाज और विकसित राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे।


विभाग मसौदा संशोधनों पर सार्वजनिक परामर्श अभ्यास के एक भाग के रूप में जनता से टिप्पणियां/प्रतिक्रियाएं आमंत्रित करता है। मसौदा विधेयक और सारणीबद्ध विवरण https://legalaffairs.gov.in/ पर देखा जा सकता है। मसौदा विधेयक पर टिप्पणियाँ dhruvakumar.1973[at]gov[dot]in और impcell-dla[at]nic[dot]in पर 28.02.2025 तक ईमेल द्वारा भेजी जा सकती हैं ।