असल बात,न्यूज खालसा कॉलेज के शिक्षक प्रशिक्षार्थियों ने स्कूली विद्यार्थियों एवं समुदाय को महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिक्षित करने और उन्हें सशक्...
असल बात,न्यूज
खालसा कॉलेज के शिक्षक प्रशिक्षार्थियों ने स्कूली विद्यार्थियों एवं समुदाय को महत्वपूर्ण मुद्दों पर शिक्षित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ग्राम चंदखुरी के शासकीय प्राथमिक शाला में एक दिवसीय सामुदायिक शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ शालेय विद्यार्थियों के आगमन पूर्व शाला के स्वच्छता से हुआ इसके पश्चात कालेज के विद्यार्थियों ने नीम, बादाम अशोक, करंज जैसे पौधों का शाला प्रांगण में रोपण किया। शालेय विद्यार्थियों के प्रवेश पश्चात उन्हें प्रार्थना सभा में प्रार्थना कराया, कक्षा में शालेय विद्यार्थियों को समृद्ध स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं गुड टच बेड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर प्रदर्शन द्वारा शिक्षण के साथ-साथ कक्षाओं को चार्ट मॉडल द्वारा एवं शाला प्रांगण को रंगोली और फूलों से सजाया स्कूली विद्यार्थीयों के लिए आकर्षक खेल स्पर्धा आयोजित की जिसमें विजेता विद्यार्थियों को खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सुनीता बोकडे द्वारा पुरस्कार प्रदान कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। ग्राम सर्वे द्वारा छात्रप्राध्यापकों ने ग्राम चंदखुरी के शिक्षा स्तर एवं अनुपात को जानने का प्रयास किया। शिविर के अगले सत्र में प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, नाटक एवं भाषण के द्वारा जन समुदाय को एकत्रित कर स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, बेटियों की शिक्षा एवं डिजिटल साक्षरता जैसे विषय पर जागरूक करने का प्रयास किया । शिविर के अंत में रैली निकालकर गांव के गली, चौक, चौराहे पर बुलंद नारों द्वारा समाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का सफल प्रयास किया। इस शिविर में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ.मनीषा वर्मा ,श्रीमती आभा शर्मा, श्रीमती ललिता परमार, अफसाना खान ,योगेश देवांगन आदि उपस्थित रहे जिनके सहयोग से सामुदायिक सेवा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। व कॉलेज के डायरेक्टर श्री हरमीत सिंह भाटिया एवं श्री गुरबीर सिंह भाटिया ने विद्यार्थियों की गतिविधियों की सराहना की।
असल बात