भिलाई. असल बात news. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,वैशाली नगर, भिलाई के एन सी सी कैडेट जिनेन्द्र कुमार साहू का चयन गणतंत्र ...
भिलाई.
असल बात news.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,वैशाली नगर, भिलाई के एन सी सी कैडेट जिनेन्द्र कुमार साहू का चयन गणतंत्र दिवस परेड -2025 नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री रैली के लिए हुआ है l
कैडेट जिनेन्द्र कुमार साहू एम. पी. एवं सी. जी. डायरेक्टरेट के साथ-साथ 1 सी . जी. नेवल इकाई और महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री रैली में करेंगे I महाविद्यालय में एन सी सी की नेवल की इकाई संचालित है, इसके प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने जानकारी दी।
कैडेट जिनेन्द्र कुमार साहू की इस उपलब्धी पर महाविद्यालय परिवार और जनभागीदारी समिति ने उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए l