पाटन,दुर्ग. असल बात news. ग्राम घुघुवा(क) निवासी समाजसेवी प्रणव शर्मा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 09 से भाजपा की टिकट की दावेदारी की है...
पाटन,दुर्ग.
असल बात news.
ग्राम घुघुवा(क) निवासी समाजसेवी प्रणव शर्मा ने जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 09 से भाजपा की टिकट की दावेदारी की है.
अभी चुनावी बैठकों का दौर चल रहा है, भाजपा पाटन मंडल के प्रभारी साजन जोसेफ के द्वारा स्वामी आत्मानंद आडिटोरियम पाटन में आयोजित बैठक में सभी दावेदार प्रत्याशियों से जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, नगरी निकाय के लिए अध्यक्ष एवं पार्षद के दावेदारों से आवेदन प्राप्त किया गया, इसी कड़ी में जिला पंचायत दुर्ग क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य पद(अनारक्षित मुक्त) हेतु, लगातार पाटन क्षेत्र में सक्रीय निष्ठावान भाजपा कार्यकर्त्ता, पाटन क्षेत्र में शिक्षाविद ग्राम घुघुवा(क) निवासी समाजसेवी प्रणव शर्मा ने दावेदारी आवेदन बायोडाटा प्रस्तुत किया हैl
विभिन्न संगठन, समिति एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके, निजी क्षेत्र में भी प्रबंध कुशलता के धनी, इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर शिक्षित, संघी विचारधारा के प्रणव शर्मा की जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 09 में जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा से दावेदारी प्रबल मानी जा रही है,