Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


खुशियों का संदेश, सरकार के रहते "महतारी बंधन योजना बंद" नहीं होगी

खुशियों का संदेश, सरकार के रहते "महतारी बंधन योजना बंद" नहीं होगी, जनादेश परब में छत्तीसगढ़ सरकार का हिसाब किताब  रायपुर  . असल बा...

Also Read

खुशियों का संदेश, सरकार के रहते "महतारी बंधन योजना बंद" नहीं होगी, जनादेश परब में छत्तीसगढ़ सरकार का हिसाब किताब 





रायपुर .

असल बात न्यूज़.  

सरकार के गठन के दिन को रूप में मनाने के अवसर पर यहां आयोजित भारतीय जनता पार्टी के जनादेश परब से खुशी का संदेश भी निकला है. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस अवसर पर दोहराया है कि प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना "महतारी वंदन योजना" सरकार के रहते कभी बंद नहीं होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी इसकी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने उपस्थितजनों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में जब तक भाजपा की सरकार रहेगी महतारी वंदन योजना कभी बंद नहीं होगी.इस प्रतिबद्धता से विशेष रूप से महिला वर्ग में खुशी की लहर दिख रही है.

भारतीय जनता पार्टी  के इस जनादेश परब कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ भर से पार्टी के कार्यकर्ता व आम लोग जुटे हुए थे.सरगुजा से लेकर दंतेवाड़ा तक के लोगों का समूह यहां दिख रहा था. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने अपने संबोधन ने कहा कि आज 13 दिसंबर है और 13 दिसंबर वह दिन भी है जब आतंकवादियों के हौसले से बुलंद थे कि उन लोगों ने संसद पर हमला किया था और उसमें 26 सुरक्षा कर्मियों की शहादत हुई थी. हम किस तरह से भयंकर आतंकवादी गतिविधियों से जूझ रहे थे यह दिन उसे भी बताता है.उन्होंने कहा कि आप मतदाताओ ने छत्तीसगढ़ में 5 साल के बाद सरकार बदल दी है, तो हमें यह भी देखना चाहिए कि हमने सत्ता में आने का किन लोगों को मौका दिया है और उनके आने से हमपर क्या फर्क पड़ता है और और उनके नहीं रहने का क्या फर्क पड़ता है. भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में 18 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास की योजना का लाभ दिलाने के कार्य के लिए सहमति दी गई. और इसी पहली बैठक में ही महतारी बंधन की पहली किस जारी करने की तैयारी कर ली गई. भाजपा की नियत छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करने की है.हम लोग अवसर का उपयोग करते हैं और कांग्रेस के लोग सत्ता का उप भोग करते हैं. वे लोग सत्ता का उपयोग सिर्फ अपना घर भरने के लिए करते हैं. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीतिक काम करने की शैली बदल है. अब भाई भतीजावाद और परिवारवाद पिछले दिनों की बात हो गई है.भ्रष्टाचार को किनारे कर दिया गया है. सरकार के रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा की जाती है और जवाबदेही तय की जाती है. उन्होंने आम जनता को आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी को अब आराम दो और जो लोग यहां बैठे हैं उन्हें काम दो. 

 उन्होंने छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना पर बोलते हुए कहा कि यह योजना चलती रहेगी लेकिन कांग्रेस का कोटा सिक्का नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो लोग भ्रष्टाचार में शामिल रहे हैं उनकी जगह जेल में है और उन्हें जेल भेज कर रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नादानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य की चिंता की है, महिलाओं की चिंता की है,किसानों= मजदूरों की चिंता की है. अब पीएससी की भर्ती में घोटाला नहीं होता. छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि  पहले जब वह यहां के प्रभारी थे बस्तर सरगुजा में दौरे पर जाते थे तो उन्हें शाम होने के पहले वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कहना शुरू कर दिया जाता था कि साहब सूरज ढलने लगा है.. शाम हो रही हैअब निकल जाइए. लेकिन अब नक्सलवा की समस्या का हल निकल रहा है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने नक्सलवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं कि प्रदेश में महतारी वंदना योजना बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार में है, यह योजना हमेशा चलते रहेगी. इसे कोई बंद नहीं करा सकेगा.

 कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव,व विजय शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी उपस्थित थे.