असल बात न्युज झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार मोबाईल कीमती 6000 रूपये झपटमारी का मामला दीक्षित कालोनी सुपेला के पास दिया था घटना को अंजाम ...
असल बात न्युज
झपटमारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोबाईल कीमती 6000 रूपये झपटमारी का मामला
दीक्षित कालोनी सुपेला के पास दिया था घटना को अंजाम
सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया आरोपी
झपटमारी की एक मोबाईल कीमती 6000 रूपये जप्त
प्रार्थिया दीपाली श्याम कुंवर निवासी गांधी नगर शिव मंदिर के पास कोसा नगर सुपेला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नर्सिंग कालेज से अपने घर जाते समय एक लड़का गांधी नगर जाने का रास्ता पुछकर हाथ में रखे बैग जिसमें मोबाईल रखा था जिसे झपट कर ले गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध छिन्तई करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल का प्डम्प् नंबर के आधार पर लोकेशन सर्च किया गया। संदेही गजानंद बंजारे निवासी केशली सुहेला बलौदा बाजार का प्राप्त हुआ तत्काल सुपेला पुलिस द्वारा आरोपी के पते पर जाकर दबीश देकर आरोपी को पकडा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकारते हुए प्रार्थिया का मोबाईल को छिन्तई करना बताते हुए छिन्तई किये मोबाईल कीमती 6000 रूपये को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि प्रदीप तिवारी, प्र.आर. अभय शुक्ला, आर. सूर्यप्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, रविन्द्र बान्धव का विशेष योगदान रहा है।