भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में 26 नवंबर 2024 को सविंधान दिवस के अवसर पर शिक्षा व...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में 26 नवंबर 2024 को सविंधान दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग के द्वारा सविधान दिवस स्मरण उत्सव के अवसर पर प्रशिक्षार्थियों तथा प्राध्यापकों ने संविधान के उद्देशिका का वाचन किया तथा शपथ लिया हम अपने संविधान के नीति निर्देशक तत्व का पालन करेंगे। अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए अपने कर्तव्यो का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. मंजू कनौजिया के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर से सेक्टर – 9 एवं हुडको में संविधान जागरूकता रैली निकाली एवं लोगो से आहवान किया वे संवैधानिक आचरण का पालन करें एवं सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्त्व प्रदर्शित करने के लिये विविध कार्यक्रमों के आयोजन के लिये बधाई दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैग लाइन के तहत समरण उत्सव के अवसर पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस कड़ी में महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने संविधान प्रस्तावना का वाचन किया एवं विद्यार्थियों ने रैली निकली जिससे हम सभी संविधान को आत्मसात करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्त्व को समझ सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम निकुम्भ तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।