दुर्ग,असल बात आई.आई.टी. भिलाई में आज दिनांक 11.12.2024 को मार्किटप्लस साक्षरता कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शा...
दुर्ग,असल बात
आई.आई.टी. भिलाई में आज दिनांक 11.12.2024 को मार्किटप्लस साक्षरता कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री सोनमानी वोरा उपस्थित हुए । कार्यशाला के उपरांत विभाग द्वारा संचालित विशिष्ठ आवासीय संस्था विज्ञान एवं वाणिज्य शिक्षण प्रोत्साहन केन्द्र (कन्या) दुर्ग में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
छात्राओं के कक्ष, रसोई कक्ष,स्टोर रूम एवं ई-लाईब्रेरी का विशेष रुप से निरीक्षण किया गया, जिसमें संचालित व्यवस्था से संतुष्ठ हुए तथा और बेहतर करने हेतु अधिकारी / कर्मचारी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय कलेक्टर दुर्ग ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग श्री हेमन्त कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता आदिवासी विकास उपस्थित थे।
आई.आई.टी. भिलाई में मार्किटप्लस साक्षरता कार्यशाला का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदिम जाति विभाग के प्रमुख सचिव ने उपस्थित रहकर अपनी सहभागिता दी,साथ ही विशिष्ठ आवासीय संस्था शिक्षण प्रोत्साहन केन्द्र का भी निरीक्षण किया
आदिवासी विकास, दुर्ग
फैक्स नं. 0788-2323655, actwd.durg@gmail.com