राजनांदगांव जिले में लोक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामग्रियों और उपकरणों की खरीदी के जांच के आदेश छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. लोक स्वास्थ...
राजनांदगांव जिले में लोक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामग्रियों और उपकरणों की खरीदी के जांच के आदेश
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
लोक स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राजनांदगांव जिले में विभाग के द्वारा वर्ष 2023 24 के दौरान की गई सामग्रियों और उपकरणों की खरीदी के जांच के जांच के आदेश दे दिए हं. विधानसभा में आज इस मुद्दे को सदस्य भोलाराम साहू ने उठाया तथा आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस खरीदी में भारी भ्रष्टाचार किया गया है. बहुत सारे एक लाख रू से अधिक कीमत के सामानों की जैन पोर्टल से खरीदी नहीं की गई है विभागीय मंत्री श्री जायसवाल ने इसका जांच का आदेश देते हुए कहा कि एक लाख ₹ से अधिक कीमत के सामानों की जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदी नहीं की गई है तो वे उसकी जांच के आदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की सरकार में सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता है.
विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान या मुद्दा उठा और इस पर लंबी चर्चा भी हुई. सदस्य भोलाराम साहू ने यह प्रश्न उठाते हुए पूछा कि वर्ष 2023 24 से 25 नवंबर 2024 तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के द्वारा कौन-कौन सी सामग्री एवं उपकरणों का जैम पोर्टल के माध्यम से और कितनी लागत से कार्य किया गया है.इन क्रय किए गए सामग्रियों उपकरणों की निविदा दर क्या है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इन सामग्रियों से क्रय से पूर्व अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थानों से मांग पत्र मंगाया गया था एवं सीजी एमएससी से प्राप्त की गई है? सामग्री एवं उपकरणों को क्रय करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्या वित्तीय अधिकार दिए गए हैं?
इसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि उक्त अवधि के दौरान राजनांदगांव जिले में जैन पोर्टल के माध्यम से अंबु बाग किट डिजिटल थर्मोमीटर, ग्लास स्लाइड,ई डी टी ए ट्यूब, मास्क, निंजा इन्जासामिनेशन ग्लव्स, आईबी सेट, एच पी रैपिड टेस्ट, एंटीसिस एंटी ए व बी व डी और सिरिंज 5ई एम एल,सिरिंज 3ई एम एल,सिरिंज 2ई एम एल इत्यादि की खरीदी की गई है. सीजी एमएससी की अगल सूची में यह उल्लेखित है किंतु वार्षिक मांग पत्र में मांग न कर पाने के कारण एनओसी प्राप्त नहीं हुई है.
इस पर सदस्य भोलाराम साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां सिर्फ 15 सामानों की सूची उपाध्याय कराई गई है. वहां के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का आदेश अनुसार कई सामानों की खरीदी की गई है. कई सामानों का जैम पोर्टल की बिना खरीदी की गई है जिससे शंका ही नहीं साफ महसूस होता है कि भ्रष्टाचार किया गया है.
इस पर आसंदी से स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने भी हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विभागीय मंत्री इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं. विभागीय मंत्री श्री जायसवाल ने अपना उत्तर देते हुए कहा कि विधायक जवाब चाहते हैं. कहीं गड़बड़ी हुई है तो वह उसकी खरीदी के जांच का आदेश देते हैं.