Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


‘‘छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर वन चौपाल एवं पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न‘‘

कवर्धा,असल बात   छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों...

Also Read

कवर्धा,असल बात




  छत्तीसगढ़ शासन के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 09.12.2024 से 20.12.2024 तक कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर शासन की योजनाओं एवं उपलब्धिओं के बारे में आम नागरिकों जानकारी प्रदाय किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ योजना के तहत् पौधा रोपण किया गया।  

  आज दिनांक 12.12.2024 को कवर्धा वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्रों में वन चौपाल एवं पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर ‘‘सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि‘‘ विषय पर जानकारी दी गयी। वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के सोनझरी वृत्त अंतर्गत वन प्रबंधन समिति जरहा, नवागांव, मोहनपुर वृत्त अंतर्गत वन प्रबंधन समिति तेलीटोला, भालापुर वृत्त अंतर्गत भालापुर समिति, वन परिक्षेत्र तरेगांव के तरेगांव वृत्त अंतर्गत तरेगांव समिति, बोक्करखार वृत्त अंतर्गत आमापानी, बदनापानी समिति, वन परिक्षेत्र पंडरिया पश्चिम के पांडातराई वृत्त के अंतर्गत मुनमुना, रोखनी समिति, कुकदूर वृत्त अंतर्गत भंगीटोला समिति, वन परिक्षेत्र पंडरिया पूर्व के कोदवा वृत्त अंतर्गत मलकछरा, नवापारा, अंजवाईबाह, रमनगुड़ा, टकटोईया समिति आदि स्थानों में पौधा रोपण एवं वन चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं एवं उपलब्धिओं के बारे में जानकारी प्रदाय की गयी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प.स. वृत्त प्रभारी, परिसर रक्षक, पुलिस विभाग के कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे

असल बात